लाइफस्टाइल

​इंडियन आर्मी में जॉब पाने का सुनहरा मौका, इन कैंडिडेट्स के लिए निकली वैकेंसी; पढ़ें डिटेल्स

इंडियन आर्मी में जाने का सपना हर युवा देखता है. खासकर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े स्टूडेंट्स और डॉक्टरों के लिए आर्मी डेंटल कॉर्प्स एक बेहतरीन मौका होता है, जहां वे देश की सेवा के साथ-साथ अपने करियर को भी नई दिशा दे सकते हैं. अब भारतीय सेना ने आर्मी डेंटल कॉर्प्स शॉर्ट ​सर्विस कमीशन भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

जो भी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट join.afms.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं. ध्यान रहे, आवेदन की अंतिम तारीख 17 सितंबर 2025 तय की गई है. यानी आपके पास अब सीमित समय ही है.

योग्यता क्या होनी चाहिए?

आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अपनी शैक्षणिक और अन्य योग्यताओं को ध्यान से चेक कर लेना चाहिए. इस भर्ती में शामिल होने के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी ने डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (DCI) से मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से BDS या MDS की डिग्री हासिल की हो.

साथ ही, उम्र सीमा भी तय की गई है. आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी. उम्र की गणना 31 दिसंबर 2025 के आधार पर की जाएगी.

शारीरिक योग्यता भी जरूरी

पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 157 सेमी होनी चाहिए. महिला उम्मीदवार के लिए न्यूनतम लंबाई 152 सेमी तय की गई है. पहाड़ी इलाकों और नॉर्थ-ईस्ट स्टेट्स के अभ्यर्थियों के लिए यह मानक थोड़ा कम है. वहां पुरुषों के लिए 152 सेमी और महिलाओं के लिए 147 सेमी लंबाई जरूरी है.

यह भी पढ़ें: सूर्य कुमार यादव या शुभमन गिल… एशिया कप के लिए सेलेक्ट हुई इंडियन टीम के कप्तान या उप कप्तान में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

इतना देना होगा आवेदन शुल्क

फॉर्म भरते समय यह ध्यान रखें कि सभी अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये जमा करना जरूरी है. यह फीस ऑनलाइन माध्यम से ही भरी जा सकेगी. बिना शुल्क के किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें: इरफान पठान या यूसुफ पठान…दोनों भाईयों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

आवेदन कैसे करें?

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को join.afms.gov.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह लास्ट डेट निकलने से पहले इस भर्ती के लिए आवेदन कर लें. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: सीपी राधाकृष्णन या सुदर्शन रेड्डी… NDA और INDIA गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के दावेदारों में कौन है ज्यादा पढ़ा-लिखा?

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button