शाहरुख खान ने उड़ाया अपनी फिल्म ‘जीरो’ का मजाक, बोले- ‘उल्लू बना लेना लेकिन जीरो मत बनाना’

शाहरुख खान हमेशा छाए रहते हैं. उनका स्टारडम बढ़ता जा रहा है और अब उनके बच्चे सुहाना और आर्यन भी इंडस्ट्री में आ गए हैं. शाहरुख खान ने 20 अगस्त को बेटे आर्यन की वेब सीरीज द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का ट्रेलर लॉन्च किया. जहां पर उन्होंने आर्यन खान की सीरीज से लेकर अपनी फिल्म जीरो के बारे में भी बात की. शाहरुख अपनी फ्लॉप फिल्म जीरो का सबके सामने मजाक उड़ाते हुए नजर आए.
शाहरुख खान की जीरो साल 2018 में आई थी. इस फिल्म में उन्होंने एक बौने का किरदार निभाया था. फिल्म में उनके साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ लीड रोल में नजर आईं थीं. फिल्म की इतनी बढ़िया स्टारकास्ट होने के बावजूद ये लोगों को पसंद नहीं आई थी और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. इतना ही नहीं जीरो के बाद शाहरुख ने एक्टिंग से दूरी भी बना ली थी.
जीरो का उड़ाया मजाक
आर्यन की सीरीज के लॉन्च पर शाहरुख खान ने मनीष चौधरी से बात की. उन्होंने जीरो का मजाक उड़ाया. जब मनीष ने कहा कि वो जीरो बनाएंगे तो शाहरुख खान ने तुरंत जवाब दिया- ‘प्रोड्यूसर टू प्रोड्यूसर एक बात कहूं. सर आपको जो भी बनाना है बना लेना, उल्लू बना लेना, गधा बना लेना, मामू बना लेना लेकिन भगवाने के लिए मेरी तरह जीरो मत बनाना.’
शाहरुख खान का अपनी ही फिल्म का मजाक उड़ाना खूब वायरल हो रहा है. उनके इस अंदाज पर लोग खूब हंस रहे हैं. बता दें जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख ने पठान फिल्म से वापसी की थी. शाहरुख ने वापसी करने में पांच साल लगा दिए थे. जब वो 2023 में वापस आए तो एक साल में उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं और सभी हिट रहीं. अब शाहरुख खान बेटी सुहाना खान के साथ फिल्म किंग में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उनके हाथ में चोट लग गई है.