अन्तराष्ट्रीय

Newcastle University: पहली बार खुदाई कर रही थी लड़की, 90 मिनट में ही मिल गया सैंकड़ों साल…

ब्रिटेन में पुरातात्विक खुदाई के दौरान अमेरिका से आई एक छात्रा ने कमाल कर दिखाया. न्यूकैसल यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट यारा सूजा (Yara Souza) ने पहली बार खुदाई शुरू ही की थी कि महज 90 मिनट के अंदर उन्हें नौवीं शताब्दी का रहस्यमयी सोने का आर्टिफैक्ट मिल गया. 

स्टूडेंट यारा सूजा ने खुशी मनाते हुए कहा कि मुझे यकीन ही नहीं हुआ कि इतनी जल्दी इतनी बड़ी खोज हो जाएगी. सच कहूं तो मैं तो बहुत एक्साइटेड हुई, ऐसा लगा जैसे ये सब किसी फिल्म का सीन हो.

खुदाई में मिली चीज क्या है
खुदाई में मिली ये सोने की चीज 4 सेंटीमीटर लंबी है और आकार में छोटे से नॉब जैसी दिखती है. इसी जगह से 2021 में भी एक धातु मिली थी. दोनों को मिलाकर यह माना जा रहा है कि यह कोई सामान्य पिन या आभूषण नहीं, बल्कि धार्मिक या औपचारिक काम में इस्तेमाल होने वाली चीज रही होगी. यह दुर्लभ खोज ब्रिटेन के नॉर्थम्बरलैंड (Northumberland) में हुई है, ठीक उसी जगह जहां से होकर कभी प्राचीन रोमन रोड डेरे स्ट्रीट गुजरा करती थी.

इतिहासकारों ने इसे लेकर क्या बताया
इतिहासकारों के मुताबिक, रोमन साम्राज्य के समय यह सड़क बेहद अहम थी, क्योंकि यहीं से स्कॉटलैंड तक जरूरी सामान पहुंचाया जाता था. न्यूकैसल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर जेम्स गेरार्ड, जो इस खुदाई का नेतृत्व कर रहे हैं उन्होंने बताया संभव है कि ये दोनों सोने की वस्तुएं जानबूझकर यहां दफनाई गई हों. चूंकि सोना हमेशा उच्च दर्जे और शक्ति का प्रतीक रहा है, इसलिए इसका सीधा संबंध धार्मिक या सामूहिक अनुष्ठानों से हो सकता है.

अब इन दोनों आर्टिफैक्ट्स की आगे वैज्ञानिक जांच होगी. वहीं, ब्रिटेन की पोर्टेबल एंटिक्विटीज स्कीम के तहत इन्हें आधिकारिक रूप से दर्ज किया जाएगा. ब्रिटेन के पुरातत्व विशेषज्ञ एंड्रयू एगेट ने कहा कि यह शानदार उदाहरण है कि कैसे आर्कियोलॉजिस्ट और मेटल डिटेक्टरिस्ट मिलकर इतिहास के नए रहस्य उजागर कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें 

रेप केस में फंसे क्रिकेटर यश दयाल को मिलेगी राहत या नहीं? आज हाई कोर्ट सुनाएगा फैसला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button