लंबे-घने बाल चाहिए तो जरूर खाएं इन 5 विटामिन से भरपूर फूड, दूर हो जाएगी हर टेंशन

हम सब चाहते हैं कि हमारे बाल लंबे, घने और चमकदार हों. लेकिन आजकल की भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, गलत खानपान और तनाव की वजह से बालों की सेहत बिगड़ जाती है. कई बार बाल झड़ने, टूटने या पतले होने की वजह सिर्फ बाहरी केयर नहीं बल्कि शरीर में जरूरी पोषक तत्वों की कमी भी होती है. खासतौर पर विटामिन्स, जो बालों को जड़ से मजबूत करने में बड़ी भूमिका निभाते हैं.
अगर डाइट में कुछ खास विटामिन्स की कमी हो जाए तो सबसे पहले असर बालों पर दिखता है – जैसे बालों का बेजान होना, पतले होना और धीमी ग्रोथ. अच्छी खबर ये है कि सही विटामिन्स और सही खानपान से आप अपने बालों को फिर से हेल्दी और मजबूत बना सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 ज़रूरी विटामिन्स के बारे में.
बायोटिन (Biotin) बालों का प्रोटीन बूस्टर
बायोटिन सबसे पॉपुलर विटामिन है जो बालों के लिए बहुत ज़रूरी माना जाता है. यह केराटिन बनाने में मदद करता है, जो बालों, त्वचा और नाखूनों का मुख्य प्रोटीन है. बायोटिन की कमी से बाल कमजोर, रूखे और टूटने लगते हैं.
आपको बायोटिन अंडे, नट्स, बीज, सैल्मन मछली और शकरकंद में मिलता है. अगर डाइट से पर्याप्त मात्रा नहीं मिल रही तो सप्लीमेंट भी लिए जा सकते हैं. नियमित सेवन से कुछ ही महीनों में बालों की मजबूती और चमक बढ़ जाती है.
विटामिन D नए बालों के लिए जरूरी
विटामिन D की कमी अक्सर बाल झड़ने और गंजेपन (Alopecia) से जुड़ी होती है. यह नए हेयर फॉलिकल्स बनाने में मदद करता है, जिससे बाल घने और हेल्दी बनते हैं. विटामिन D का सबसे अच्छा स्रोत है धूप. रोज़ाना 15-20 मिनट धूप में बैठना काफी फायदेमंद है. इसके अलावा फैटी फिश, मशरूम और डेयरी प्रोडक्ट्स से भी इसे पा सकते हैं. अगर कमी ज्यादा है तो डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट लेना सबसे अच्छा विकल्प है.
विटामिन E स्कैल्प का स्पा ट्रीटमेंट
विटामिन E एक बेहतरीन एंटीऑक्सीडेंट है जो खून का संचार बढ़ाता है और जड़ों तक पोषण पहुंचाता है. इससे बालों की ग्रोथ तेज होती है और पुराने डैमेज की मरम्मत होती है. बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक और एवोकाडो विटामिन E के अच्छे स्रोत हैं. चाहें तो विटामिन E ऑयल भी स्कैल्प पर इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन डाइट से इसे लेना ज्यादा असरदार है.
विटामिन A चमक और मजबूती के लिए
शरीर की हर सेल को बढ़ने के लिए विटामिन A की ज़रूरत होती है, और इसमें हेयर सेल्स भी शामिल हैं. यह सेबम नाम का नेचुरल ऑयल बनाने में मदद करता है, जो स्कैल्प को मॉइस्चराइज रखता है और बालों को चमकदार बनाता है. गाजर, शकरकंद, पालक, केल और लीवर में विटामिन A भरपूर होता है. लेकिन ध्यान रखें, इसकी ज्यादा मात्रा भी बाल झड़ने का कारण बन सकती है. इसलिए इसे संतुलित मात्रा में ही लें.
विटामिन C कोलेजन और स्ट्रॉन्ग बालों के लिए
विटामिन C सिर्फ इम्यूनिटी ही नहीं बढ़ाता बल्कि बालों के लिए भी बेहद ज़रूरी है. यह कोलेजन बनाने में मदद करता है, जो बालों को मजबूत करता है. साथ ही यह आयरन को अवशोषित करने में मदद करता है, जिससे बाल झड़ने से बचते हैं. संतरा, स्ट्रॉबेरी, अमरूद, शिमला मिर्च और ब्रोकोली में विटामिन C भरपूर पाया जाता है. चूंकि शरीर इसे स्टोर नहीं करता, इसलिए रोजाना विटामिन C वाले फल और सब्जियां खाना ज़रूरी है.
विटामिन्स कैसे करें इस्तेमाल?
सप्लीमेंट मदद कर सकते हैं, लेकिन सबसे अच्छा तरीका है इन्हें नेचुरल फूड से लेना. अपनी डाइट में हरी सब्जियां, ताजे फल, अंडे, मछली और नट्स शामिल करें. अगर फिर भी बालों की समस्या बनी रहती है तो डॉक्टर से टेस्ट करवाकर सही सप्लीमेंट लें. धैर्य रखना भी जरूरी है, क्योंकि बाल धीरे-धीरे बढ़ते हैं. सही खानपान, स्कैल्प केयर और तनाव कम करने से कुछ महीनों में अच्छे रिजल्ट मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें- विटामिन B12 की कमी से हो सकती है यह खतरनाक बीमारी, रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator