Asia Cup: तो इन वजहों से रद्द नहीं होगा IND vs PAK मैच, BCCI ने बताए पाकिस्तान से नहीं खेलने के…

एशिया कप 2025 का आयोजन 9 सितंबर से शुरू होगा, भारत पहले मैच के बाद दूसरे मैच में 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ेगी. इस मैच को लेकर अभी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. अधिकतर फैंस चाहते हैं कि इस मैच का बहिष्कार हो, पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह भी बोल चुके हैं कि पहलगाम हमले के बाद ये मैच होना सही नहीं है. हालांकि बीसीसीआई की इस मैच को लेकर सोच कुछ और नजर आ रही है.
बीसीसीआई चाहता है कि एशिया कप में भारत बनाम पाकिस्तान मैच हो, क्योंकि ऐसा नहीं होने से भारतीय बोर्ड को भी नुकसान होगा. बीसीसीआई के दो शीर्ष अधिकारियों के हवाले से दैनिक भास्कर ने यह सूचना दी है. रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय बोर्ड भी चाहता है कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हो.
बता दें कि पहलगाम हमले के बाद WCL में इंडिया लीजेंड्स ने भी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने से मना कर दिया था. टीम ने टूर्नामेंट से बाहर होना सही समझा लेकिन सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान के साथ नहीं खेलने का फैसला कायम रखा.
पाकिस्तान को फ्री के पॉइंट्स नहीं देना चाहता बोर्ड
बीसीसीआई अधिकारियों के हवाले से भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि बॉयकॉट कर टीम पाकिस्तान को फ्री के 2 पॉइंट्स नहीं देना चाहते. अधिकारीयों ने कहा कि टीम इंडिया एशिया कप में सिर्फ पाकिस्तान का बॉयकॉट कर सकती है लेकिन इससे पाकिस्तान टीम को फ्री के 2 पॉइंट्स मिल जाएंगे. पाकिस्तान इन पॉइंट्स की बदौलत फाइनल तक पहुंच सकता है. हमें पाकिस्तान को फ्री के पॉइंट्स क्यों देना चाहिए.
ACC में भारत का दबदबा कमजोर होगा
रिपोर्ट में दूसरा कारण बताया गया कि अगर भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलती है तो टूर्नामेंट फ्लॉप होगा. इससे कमाई पर भी असर पड़ेगा. इससे एशियन क्रिकेट कॉउंसिल में भारत का दबदबा कम होगा और पाकिस्तान अन्य देशों को भारत के खिलाफ कर सकती है.
ICC की राजनीति में भी BCCI होगा कमजोर
तीसरे कारण में बताया गया है कि इससे आईसीसी की राजनीति में भी बीसीसीआई कमजोर पड़ जाएगी. अभी किसी मुद्दे पर वोटिंग होती है तो एशिया के अधिकतर देश बीसीसीआई का साथ देते हैं और इसमें पाकिस्तान भी शामिल है. आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए भी भारत और पाकिस्तान एक जगह वोट डालते रहे. अगर भारत एशिया कप में पाकिस्तान के साथ मैच का बॉयकॉट करती है तो आईसीसी में भी बीसीसीआई की पोजीशन कमजोर पड़ सकती है.
भारत-पाकिस्तान मैच रद्द होने से ब्रॉडकास्टर को होगा बड़ा नुकसान
बीसीसीआई के अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि 2024 में अगले 4 एशिया कप के ब्रॉडकास्ट राइट्स करीब 1500 करोड़ रुपये में बेचे जा चुके हैं. इनको इतनी बड़ी कीमत सिर्फ भारत बनाम पाकिस्तान मैच की वजह से मिली है. इस मैच (IND vs PAK Cricket) के लिए विज्ञापन स्लॉट 10 सेकंड के लिए 25 से 30 लाख रुपये में बिकते हैं, जबकि भारत के भी अन्य मुकाबलों के लिए ये रकम आधी हो जाती है. अगर भारत पाकिस्तान मैच रद्द होता है तो ब्रॉडकास्टर को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा. इससे ब्रॉडकास्टर्स की नजर में बीसीसीआई की विश्वसनीयता कम होगी.
तो क्या अब हर हाल में होगा भारत-पाकिस्तान मैच?
ऐसा नहीं है, बेशक बीसीसीआई ऐसा करने के नुकसान देख रहा हो लेकिन इस मैच पर अंतिम फैसला सरकार का भी होगा. खेल मंत्रालय के अधिकारी ने भास्कर को बताया कि अभी इसको लेकर कोई निर्देश नहीं आया है. हालांकि बिहार चुनाव प्रचार उस समय तक तेज हो जाएगा और सरकार पर दबाव बढ़ेगा कि पाकिस्तान के साथ भारत का मैच न होने दे. ये भी संभावना है कि भारत आखिरी समय पर पाकिस्तान के साथ मैच का बॉयकॉट करे.