राज्य

Rajasthan Kota Rajasthan Electricity Transmission Corporation Private Electricity Company KEDL…

राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम की ओर से औद्योगिक क्षेत्र स्थित अपने 132 केवी आईए जीएसएस की मरम्म्मत का कार्य करेगा। इसके लिए प्रसारण निगम की ओर से 6 घंटे का शटडाउन लिया है। आज शहर के अलग अलग इलाकों में केईडीएल के 33 केवी जीएसएसों को नहीं मिलेगी बिजली

.

सुबह साढ़े 9 बजे से दोपहर साढ़े 3 बजे तक किए जाने वाले इस मरम्मत कार्य के चलते गुरुवार को आईए जीएसएस से जुड़े केईडीएल के कई 33 केवी जीएसएस को बिजली नहीं मिल सकेगी, जिससे आधे से अधिक शहर में बिजली आपूर्ति इस दौरान बंद रहेगी। इसके साथ ही शहर के अन्य कई स्थानों पर केईडीएल की ओर से भी अनंत चतुर्दशी से पूर्व की तैयारियों व विद्युत लाइनों के रखरखाव के लिए बिजली बंद रहेगी।

इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

सुबह 9.30 से दोपहर 3.30 बजे तक (प्रसारण निगम वर्क) प्रेम नगर प्रथम, द्वितीय, तृतीय, गोविंद नगर, चुन्नी लाल का मोहल्ला, कैला माता मंदिर, तेजाजी का चौक आईपीआईए रोड नंबर एक, प्रेमनगर अफोर्डेबल, जग्गा बस्ती, रामचन्द्रपुरा, संपूर्ण छावनी, छावनी मुख्य बाजार, एक मीनार मस्जिद क्षेत्र, नगर निगम कॉलोनी, बंगाली कॉलोनी, फर्नीचर मार्केट, शमा कॉलोनी, लोहानी चौराहाद्व इंदिरा गांधी नगर, राजीव पार्क, मंसूरी चौराहा, तीन मंजिल क्षेत्र, हाउस चौराहा, इंदिरा गांधी नगर पावर हाउस सर्किल क्षेत्र, श्रीराम रेयन्स रोड, चौथ माता मंदिर क्षेत्र, तेजाजी चौक, पंचमुखी चौराहा।

कंसुआ, जेके कॉलोनी, डीसीएम चौराहा, डीसीएम रोड, कंसुआ चौराहा, बॉम्बे योजना, सूर सागर, श्रीराम नगर, जेके पावर हाउस, गत्ता फैक्ट्री रोड, राजपूत कॉलोनी, कंसुआ अफोर्डेबल, एसएसएफ चौराहा, मीट मार्केट, स्टार पब्लिक स्कूल, भदोरिया मैरिज गार्डन, ओरिएंट मोटर्स, खाटू मील, राठी ब्रदर्स, महालक्ष्मी पापड़ उद्योग, संजय नगर, अराफात नगर, नई धान मंडी, मोटर मार्केट, परिवहन क्षेत्र, आरटीओ कार्यालय, छत्रपुरा, पॉलिटेक्निक और आईटीआई कॉलेज, पोस्ट ऑफिस रोड, विज्ञान केंद्र, पंड्या ग्रुप।

बॉम्बे योजना, अपना घर योजना, जेके नगर, उद्योग नगर थाना, लोहारिया बस्ती, देवाशीष सिटी , अरावली विहार, अर्जुन कॉलोनी, तिलक स्कूल, गोकुल कॉलोनी, गगन विहार, अक्षर धाम, मोती नगर स्पेशल, मोतीनगर, शेरा एन्क्लेव, आशियाना नगर, संतोष नगर, थेकड़ा गांव, चंद्रेसल मैन रोड, संपूर्ण काला तालाब, पार्वतीपुरम, राम सरोवर कॉलोनी, भारत विहार,अब्दुल कलाम आवास योजना, चंद्रसेल पुलिया, डिफेंस कॉलोनी, महाराणा प्रताप रेजीडेंसी, विकास नगर, सुखदेव रेजीडेंसी, रंग तालाब, संगम विहार, गोपाल विहार, लोको राम मंदिर , विद्या सागर नगर, सुंदर नगर, लक्ष्मी विहार, सोफिया स्कूल, पुरोहित जी टापरी, शिवाजी कॉलोनी।

अनंतपुरा, मद्रासी मोहल्ला, चमड़ा गोदाम, क्रिकेट अकादमी, क्रेशर रोड, तलाव गांव, केशर विहार, बरड़ा बस्ती, रिलायंस पेट्रोल पंप, गनी बॉडी वर्क्स, ओम टोयोटा, ओम एन्क्लेव, रोड नं. 5, लखावा क्रेशर रोड, भारत पेट्रोल पंप, अनंतपुरा, राजपूत कॉलोनी, अजय आहूजा नगर, उड़िया बस्ती, रंगबाड़ी योजना, घरौंदा योजना, विनोबा भावे नगर इलाकों में 6 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक (केईडीएल वर्क) नीलकंठ महादेव के पास, अफीम गोदाम, साबरमती, न्यू साबरमती कॉलोनी, मोखापाड़ा, संतोषी माता की गली, कैथूनीपोल थाने के पास के इलाकों की 5 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक शास्त्री नगर, दादाबाड़ी विस्तार योजना, गणेश तालाब, बसंत विहार, मोदी कॉलेज, उड़िया बस्ती, दादाबाड़ी सेक्टर 1 से 4, हनुमान बस्ती, अग्रसेन कॉलोनी, वक्फ नगर इलाकों की 2 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शिव सागर प्रथम व द्वितीय, आरके सिटी, गोपाल विहार, शिवाजी नगर, वैैशाली नगर, शिवाजी नगर स्पेशल, विनायक रेजीडेंसी, चंदन नगर, कृष्णा विहार इलाकों की चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक पालीवाल मार्केट, न्यू कॉलोनी गुमानपुरा, पोस्ट ऑफिस की गली गुमानपुरा, कला कुंज साड़ी के पास, भंडारी स्टेशनरी के आसपास के इलाकों की 5 घंटे बिजली कटौती रहेगी।

शाम 4 से 5 बजे तक लक्ष्मण विहार, कृष्णा विहार और आसपास का क्षेत्र की 1 घंटे की बिजली कटौती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button