Google Pixel 10 Series हुई लॉन्च, दमदार फीचर्स के साथ कीमत का भी ऐलान, जानें डिटेल्स
लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गूगल की पिक्सल 10 सीरीज से पर्दा उठ ही गया है. कंपनी ने मेड बाय गूगल इवेंट में पिक्सल 10, पिक्सल 10 प्रो, पिक्सल 10 प्रो XL और पिक्सल 10 प्रो फोल्ड को भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की पहली सीरीज है, जिसके सभी मॉडल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इन स्मार्टफोन्स के साथ कंपनी ने पिक्सल वॉच 4 और पिक्सल बड्स 2a को भी लॉन्च किया है. ये सभी डिवाइस गूगल जेमिनी से पावर्ड AI फीचर्स के साथ लॉन्च हुए हैं.
इन स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हुए हैं पिक्सल स्मार्टफोन
गूगल पिक्सल 10 में 6.3 इंच की full-HD Actua OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 60-120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. प्रोटेक्शन के लिए डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है. AI और मशीन लर्निंग जैसे टास्क को हैंडल करने के लिए इसमें गूगल टेंसर G5 चिपसेट मिलेगा. कैमरा की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 13MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 10.8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फ्रंट में 10.5MP कैमरा लगाया गया है.
गूगल पिक्सल 10 प्रो
यह फोन भी 6.3 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है. इसे भी गूगल टेंसर G5 चिपसेट से लैस किया गया है, जिसे टाइटन M2 सिक्योरिटी चिप के साथ पेयर किया गया है. इसके रियर में 50MP + 48MP + 48MP कैमरा सेटअप मिलता है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 42MP कैमरा दिया गया है.
गूगल पिक्सल 10 प्रो XL
यह फोन 6.8 इंच के Super Actua डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है. इसका चिपसेट और कैमरा सेटअप बिल्कुल 10 प्रो जैसा है. ये फोन IP68 रेटिंग के साथ लॉन्च हुए हैं, जिसका मतलब है कि ये धूल और पानी से बचाव में सक्षम है. इन सभी फोन्स को गूगल सात साल तक अपडेट देगी. इस सीरीज के सभी फोन्स को जेमिनी लाइव, सर्कल टू सर्च, लाइव ट्रांसलेशन और कॉल असिस्ट समेत कई AI फीचर्स से लैस किया गया है.
पिक्सल 10 प्रो फोल्ड
गूगल इसे अब तक का अपने सबसे ड्यूरेबल फोल्ड फोन बता रही है. इसमें 8 इंच की मेन स्क्रीन के साथ 6.4 इंच का आउटर डिस्प्ले मिलता है. इस फोन को भी गूगल टेंसर G5 चिपसेट और टाइटन M2 चिप से लैस किया गया है. इसके रियर में 48MP + 10.5MP + 10.8MP का कैमरा सेटअप दिया है. इसके फ्रंट में 10MP के दो सेल्फी कैमरा मिलते हैं.
कितनी है इन स्मार्टफोन्स की कीमत?
भारत में पिक्सल 10 की कीमत 79,999 रुपये, पिक्सल 10 प्रो की 1,09,999 और पिक्सल 10 प्रो XL की कीमत 1,24,999 रुपये से शुरू होती है. ये सभी कीमतें 256GB वेरिएंट की है. फोल्ड फोन की बात करें तो इसके 256GB वेरिएंट को भारत में 1,72,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा.