राज्य
Police gave roses to drivers | पुलिस ने वाहन चालकों को दिए गुलाब के फूल: हैलमेट लगाने के लिए…

पुलिस ने बुधवार को शहर में यातायात नियमों के प्रति जागरुकता का विशेष अभियान शुरू किया। जिसके तहत बिना हैलमेट वाले दुपहिया चालकों को गुलाब के फूल दिए गए। साथ ही उनकी समझाइश की गई। यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों पर यातायात जागरुकता अभिय
.
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद ने बताया कि यह अभियान आगामी 10 दिनों तक शहर के विभिन्न चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लगातार संचालित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और जिलावासियों में सुरक्षित यातायात की भावना जागृत करना है। उन्होंने समस्त नागरिकों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और विशेषकर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें।