Haryana Manisha Viral Video; Bhiwani Teacher Murder Case | Sonipat News | भिवानी की बता सोनीपत…

सोनीपत की मनीषा शर्मा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर सफाई दी।
हरियाणा में भिवानी जिले की टीचर मनीषा की मौत मामले में सोशल मीडिया पर बीते 3 दिनों से सोनीपत की युवती मनीषा शर्मा के फोटो और वीडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दी जा रही है। लोग सोनीपत की मनीषा के फोटो पर लिखकर ही न्याय की मांग कर रहे हैं और दोषियों को पकड़कर
.
यहां तक कि अपनी पोस्टों के साथ लोग सोनीपत की ही युवती का अकाउंट टैग कर रहे हैं। इन सभी चीजों से परेशान होकर अब सोनीपत की युवती मनीषा शर्मा को खुद सामने आना पड़ा। उसने एक वीडियो शेयर कर कहा है- वह मैं नहीं हूं। लोग अपनी मिसअंडरस्टेंडिंग दूर करें।
युवती बोली- मेरे फोटो का थंबनेल लगा रहे इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर सोनीपत की युवती मनीषा शर्मा ने कहा है- मैं सभी से एक बात बोलना चाहती हूं कि मेरा फोटो और वीडियो लेकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर थंबनेल लगा रहे हैं। तो भाई ये मैं नहीं हूं। मैं सोनीपत से हूं और वह बहन भिवानी से है, तो अपनी मिसअंडरस्टेंडिंग को दूर करें। प्लीज मेरा फोटो ऐसे न डालें। सोशल मीडिया पर मेरा सभी से निवेदन है।
अपनी इस वीडियो पर युवती ने कैप्शन दिया है- ‘आई एम मिस मनीषा शर्मा उर्फ सिया फ्रॉम हरियाणा सोनीपत, नॉट भिवानी’
वीडियो पर क्या बोले यूजर सोनीपत की मनीषा का वीडियो सामने आने पर अनेक यूजर्स ने कमेंट कर प्रतिक्रिया दी। लिखा कि आपको अपनी आईडी कुछ दिन के लिए प्राइवेट कर देनी चाहिए। कुछ ने कहा कि वीडियो जारी कर सही किया बहन, आपकी बहुत सारी वीडियो डाल रखी हैं। बहन वह भी आपकी छोटी बहन जैसी ही है। इनके अलावा कुछ यूजर्स ने हाथ जोड़कर सहानुभूति जताई तो कुछ ने रोने के इमोजी भेजे।
सोनीपत की मनीषा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। उसने लोगों से अपील की है कि भिवानी की मनीषा वाली पोस्टों से उसके फोटो हटा दें।
दोनों मनीषा, दोनों ही टीचर यूजर्स ने जब सोशल मीडिया पर मनीषा को सर्च किया, तो सोनीपत की मनीषा भी सामने आई। भिवानी की टीचर मनीषा और सोनीपत में रहने वाली मनीषा दोनों में एक समानता रही कि दोनों ही पेशे से टीचर्स मिलीं। दोनों प्राइवेट स्कूल में छोटे बच्चों को पढ़ाती थीं। इसी वजह से गफलत में लोगों ने सोनीपत की मनीषा को ही श्रद्धांजलि देनी शुरू कर दी।
************** भिवानी की मनीषा से जुड़ा मामला पढ़ें…
मनीषा का अंतिम संस्कार कल होगा:ग्रामीणों का धरना खत्म, दिल्ली AIIMS में तीसरा पोस्टमॉर्टम हुआ; केस की जांच CBI करेगी
हरियाणा के भिवानी की लेडी टीचर मनीषा का कल अंतिम संस्कार किया जाएगा। मनीषा के दादा राम किशन ने कहा कि हमारी दोनों मांगें पूरी हो गई हैं। हम बेटी का अंतिम संस्कार करना चाहते हैं। किसान नेता सुरेश कोथ ने कहा कि कल सुबह 8 बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा (पूरी खबर पढ़ें)