Road, water, revenue and encroachment issues in Chokarwada | छोकरवाड़ा में सड़क, पानी, राजस्व…

भुसावर उपखंड के गांव छोकरवाड़ा में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर बुधवार को देर शाम करीब 8 बजे रात्रि चौपाल और जनसुनवाई का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर घनश्याम शर्मा ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।
.
चौपाल में 24 परिवादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। इनमें सड़क, बिजली, पानी, राजस्व और अतिक्रमण से जुड़े मुद्दे प्रमुख रहे। कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेजकर तुरंत समाधान के निर्देश दिए गए।
उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि ये आयोजन जिला कलेक्टर कमर चौधरी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार के निर्देश पर किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को सरकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम में तहसीलदार अभयराज सिंह, नायब तहसीलदार अरुण, जिला परिषद सदस्य किशन सिंह पप्पू और सौरभ मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।