राज्य

Demonstration against dilapidated road in Pali | ‘टूटी सड़क किसी बेटी की मौत का कारण न बने’:…

पाली के राजेंद्र नगर की खस्ताहाल सड़क और सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर एकत्रित हुए क्षेत्रवासी।

पाली के राजेंद्र नगर में बुधवार सुबह जहां 8 साल की हर्षिता की सड़क हादसे में मौत हुई। वहां शाम को क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर सड़क दुरुस्त करवाने और सड़क किनारे केबिन रखकर किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग की। और बोले कि फिर किसी पिता की बेटी की खस्ताह

.

दरअसल पाली शहर के राजेन्द्र नगर में बुधवार सुबह 8 साल की हर्षिता को तेज रफ्तार से आ रहे कैम्पर सवार ने कुचल दिया था। वह बाइक पर बैठकर पड़ोसी के साथ स्कूल जा रही थी। इस हादसे में बाइक सवार बुजुर्ग भी घायल हो गए थे। बुधवार शाम को हर्षिता का अंतिम संस्कार किया गया। खस्ताहाल सड़क को सुधारने और सड़क किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने घटना स्थल जमा हो गए और नारेबाजी। मौके पर पहुंची पुलिस की समझाइश के बाद लोग रास्ते से हटे।

पाली के राजेंद्र नगर की खस्ताहाल सड़क जहां बुधवार सुबह एक्सीडेंट हुआ।

क्षेत्रवासियों ने यूं की पीड़ा बयां

क्षेत्र की राधादेवी प्रजापत ने कहा कि इस सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त करवाया जाए इसके कारण हादसे होते रहते है। कंचन कुमावत ने कहा कि खस्ताहाल सड़क को लेकर कई बार शिकायत कर चुके है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। यह सड़क हादसों की सड़क बन चुकी है। इसे दुरुस्त नहीं करवाया गया तो फिर यहां हादसे होंगे। उसका जिम्मेदार कौन होगा। गणपतसिंह राजपुरोहित ने कहा कि खस्ताहाल सड़क को दुरुस्त किया जाए और सड़क किनारे हो रखे अतिक्रमण हटाया जाए ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़े और हादसे न हों।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button