4 accused arrested for murder of a youth, 2 minors detained Dungarpur Rajasthan | युवक की हत्या…

डूंगरपुर की रामसागड़ा पुलिस ने युवक की हत्या करने के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
डूंगरपुर की रामसागड़ा थाना पुलिस ने जेलाना गांव में युवक की हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, 2 बाल अपचारियों को डिटेन किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस
.
डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि 12 अगस्त को जेलाना निवासी गोवर्धन खराड़ी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसमें बताया था की 12 अगस्त को उसका बेटा जगदीश खराड़ी दोपहर बाद गांव में घूमने जाने का कहकर निकला था। इस दौरान कुछ युवकों ने उसके बेटे पर हमला कर दिया। लाठी, डंडों से उसके बेटे के साथ मारपीट की। जिससे उसके बेटे के शरीर पर कई जगह चोटें आई। बेटे के चिल्लाने की आवाज सुनकर वे दौड़कर वहां पहुंचे, लेकिन बदमाश मौके से भाग गए। गंभीर घायल बेटे को एम्बुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने जांच के बाद उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया था।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने रंजिश में हत्या करना कबूला।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने भेहना गांव निवासी कमलेश डामोर, महेश डामोर, हकसी डामोर और गामड़ी अहाड़ा निवासी जयंतीलाल डामोर व 2 नाबालिग को डिटेन किया। पूछताछ में आरोपियों ने युवक की हत्या करना कबूल किया। जिस पर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। दो बाल अपचारियों को डिटेन किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक जगदीश व उसके दोस्त कावा डामोर व वेलिया डामोर ने 9 अगस्त को उनके परिवार के एक युवक के साथ मारपीट की थी। उसी रंजिश के चलते उन्होंने जगदीश की हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।