A sheep stolen from the river was found in the river itself | दौसा में भेड़ चोरी, पुलिस ने नदी…

दौसा की कोलवा पुलिस ने चोरी के मामले का खुलासा किया है।
दौसा जिले के कोलवा थाना क्षेत्र के धनावड़ गांव से मंगलवार सुबह 15 भेड़ चोरी हुई थी, वे सभी बुधवार को नदी क्षेत्र में चारा खाती हुई मिली। जिन्हें पुलिस ने बरामद कर मालिक को सौंप दी। इस संबंध में रमेशचंद वाल्मीकि ने पुलिस ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई
.
पानी पीकर लौटा तो भेड़ गायब थीं
एफआईआर के अनुसार, मंगलवार सुबह 10 बजे अशोक वाल्मीकि नदी में भेड़ चराने गया था, जिन्हें छोड़कर टंकी पर पानी पीने गया था कि वहां एक भी भेड़ नहीं मिली। जिन्हें पुलिस द्वारा तलाश करने पर सभी भेड़ बाणगंगा नदी क्षेत्र में चरती हुई मिली। जिन्हें रमेश वाल्मीकि को सुपुर्द किया गया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
बता दें कि कोलवा थाना क्षेत्र में पिछले दिनों में 20 से ज्यादा चोरी की वारदातें हो चुकी हैं। इसके विरोध में तीन दिन पहले भोजवाड़ा गांव में 15 गांवों के लोगों की महापंचायत हुई, जिसमें पुलिस थाना इंचार्ज को हटाने और थाना स्टाफ को लाइन हटाने की मांग की गई थी। एएसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया था।
चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार
वहीं सैंथल थाना पुलिस ने केबल चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि मालपुरिया गांव से एक किसान के खेत से चोरों ने केबल व अन्य सामान चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। इसके आरोपी महेन्द्र बावरिया और पप्पू बावरिया निवासी मोडा पट्टी दौसा को गिरफ्तार किया है।