अलास्का में ट्रंप से मुलाकात के बाद पुतिन ने क्यों चुकाए 2.2 करोड़ रुपये कैश? मार्को रुबियो ने…

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले हफ्ते शुक्रवार (15 अगस्त, 2025) को अलास्का में मुलाकात की थी. ट्रंप से मुलाकात करने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वापस लौटते समय तीन विमानों में ईंधन भरवाने के लिए कैश में पेमेंट किया. इस बात की जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार (20 अगस्त, 2025) को दी. रुबियो ने कहा कि पुतिन को तीन विमानों में ईंधन भरवाने के लिए लगभग 2.5 लाख डॉलर (करीब 2.2 करोड़ रुपये) कैश में चुकाने पड़े.
15 अगस्त को जब पुतिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ एक अहम बैठक करने के लिए अलास्का पहुंचे थे, तब उनका भव्य स्वागत रेड कारपेट बिछाकर किया गया था. लेकिन रुबियो ने कहा कि अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के नतीजे के रूप में उनके प्रतिनिधिमंडल को विमानों में ईंधन भरवाने के लिए नकद भुगतान करना पड़ा.
अमेरिकी बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं करते रूसी: रुबियो
अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने एनबीसी को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब रूसी अधिकारी अलास्का में उतरे, तो वे ईंधन भरवाने के लिए आए थे. उन्हें अपने विमानों में ईंधन भरवाने के लिए नकद भुगतान की पेशकश करनी पड़ी क्योंकि वे हमारे बैंकिंग सिस्टम का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘जिस दिन से प्रतिबंध लगाए गए, वे आज भी पूरी तरह से लागू हैं और उनका असर भी जारी है. वे इन प्रतिबंधों के नतीजे हर दिन भुगतते हैं, लेकिन निचोड़ यह है कि इससे युद्ध की दिशा नहीं बदली है. इसका मतलब यह नहीं है कि ये प्रतिबंध गलत थे, इसका मतलब है कि इनसे युद्ध का नतीजा नहीं बदला है.’
पांच घंटे तक अलास्का में रही थी पुतिन की टीम
मार्को रुबियो ने कहा, ‘पुतिन की टीम अलास्का में लगभग पांच घंटे तक रही और संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होने के तुरंत बाद अलास्का से रवाना हो गई. ट्रंप ने इस बात की पुष्टि भी की कि मुलाकात के दौरान कोई समझौता नहीं हुआ.” लेकिन रिपोर्टों के मुताबिक, रूस की ओर से एक प्रस्ताव अभी भी मेज पर था और संकेत मिल रहे थे कि ट्रंप यूक्रेन को उस पर विचार करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे.’