मनोरंजन

बेटे गोले की हरकतों से परेशान हैं भारती सिंह, कहा- ‘गुजराती-पंजाबी को नहीं करनी चाहिए शादी’

कॉमेडियन भारती सिंह अपनी कॉमिक टाइमिंग से सभी का दिल जीत लेती हैं. भारती सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने बेटे के साथ खूब मस्ती करते हुए वीडियो शेयर करती हैं. भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे और इस कपल ने 2022 में बेटे गोले का वेलकम किया था. गोला 3 साल का हो गया है और बहुत ज्यादा शैतान हो गया है. इस बारे में खुद भारती ने बताया है.

भारती सिंह ने राज शमानी के पॉडकास्ट में बेटे गोले के बारे में बात की और बताया कि गोला बहुत शैतान हो गया है. भारती ने कहा कि उन्हें लगता है कि पंजाबी और गुजराती को शादी नहीं करनी चाहिए.  उनके बच्चे बहुत शैतान होते हैं. उन्होंने मजाक में कहा कि मेरा बेटा दोनों कल्चर का एक अजीब सा कॉम्बिनेशन है.

ऐसी हरकतें करता है गोला

भारती ने कहा- हमारा बच्चा अब तक हमारे तीन फोन पानी से भरी बाल्टी में डाल चुका है. कई चीजें जैसे मग्स, तौलिए, हर्ष के निक्कर पड़ोसियों के घर उड़ा देता है वो. मुझे ऐसा लगता है कि… पता नहीं सारे ही बच्चे ऐसे शरारती होते हैं. हमारा तो पहला ही है. बहुत ज्यादा शरारती है. मुझे लगता है ये कॉम्बिनेशन कुछ ज्यादा ही अजीब हो गया है… घी और ढोकले का. थोड़ा सा अजीब सा हो गया है.

गोला अब स्कूल भी जाने लगा है और जब भी वो पैपराजी से मिलता है तो उनके लिए पोज जरुर करता है. गोले की ये ही हरकतें फैंस को बहुत पसंद आती हैं. कई फैंस को गोले की वजह से ही भारती सिंह का व्लॉग देखते हैं. भारती ने पॉडकास्ट में बताया कि वो यूट्यूब चैनल से भी मोटी कमाई करती हैं. वो अपनी इनकम का 40 परसेंट यूट्यूब चैनल से ही कमा लेती हैं.

ये भी पढ़ें: The Bads Of Bollywood Release Date: आर्यन खान की ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की रिलीज डेट अनाउंस, प्रीव्यू में छाए सलमान खान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button