SOG caught a Patwari, PTI and a Gram Sevak | SOG ने पटवारी,पीटीआई और एक ग्राम सेवक को पकड़ा:…

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने बुधवार को अलग-अलग तीन भर्ती परीक्षाओं में डमी कैंडिडेट समेत अन्य तरीके से धांधली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एडीजी वीके सिंह ने बताया कि अध्यापक थर्ड ग्रेड भर्ती परीक्षा 2023 में आरोपी डमी कैंडिडेट राकेश
.
इसी तरह पटवारी भर्ती परीक्षा 2021 में मूल अभ्यर्थी सागर मीणा को गिरफ्तार किया गया है। सागर नांगल बरसी सदर दौसा का रहने वाला है और हाल में देवला की डांग नसीराबाद अजमेर में पटवारी है। एसओजी पूर्व में इसकी जगह डमी कैंडिडेट बनकर परीक्षा देने वाले रोशन लाल मीणा को गिरफ्तार कर चुकी है।
इसके अलावा एसओजी ने पीटीआई भर्ती परीक्षा 2022 में आरोपी सौरव कलाल निवासी कलालवाड़ा भुगंडा बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया है। हाल में यह राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बांसवाड़ा में पीटीआई है। इस संबंध में एसओजी पूर्व में प्रदीप शर्मा को गिरफ्तार कर चुकी है। प्रदीप के मार्फत जेएस यूनिवर्सिटी से बैकडेट में बीपीएड की फर्जी डिग्री प्राप्त की थी।