अन्तराष्ट्रीय

‘उड़ता ताबूत नहीं चाहिए’, इस मुस्लिम देश ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया तगड़ा झटका, ब्लैक हॉक फाइटर…

दुनिया के बड़े मुस्लिम देशों में शामिल मलेशिया ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को तगड़ा झटका दिया है. मलेशिया के किंग सुल्तान इब्राहिम ने अमेरिका के सबसे खतरनाक ब्लैक हॉक फाइटर हेलीकॉप्टर्स की खरीद के लिए जारी कॉन्ट्रेक्ट को कैंसिल कर दिया है. उन्होंने एक ऐसी टिप्पणी भी की है, जो शायद ट्रंप को पसंद ना आए. उन्होंने ब्लैक हॉक को उड़ता हुआ ताबूत करार दिया है. 

मलेशिया के सशस्त्र बलों के प्रमुख जनरल मोहम्मद निजाम जाफर ने कहा कि 16 अगस्त को मलेशिया के विशेष सेवा रेजिमेंट की 60वीं वर्षगांठ पर किंग इब्राहिम की ओर से हेलीकॉप्टर को लेकर कड़े शब्दों में बयान दिए गए थे, जिसने ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की खरीदारी के फैसले को प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि हम ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की खरीद का प्रस्ताव नहीं करेंगे और हमने अपने राजा की चिंताओं को गंभीरता से लिया है.

2023 में किया था समझौता, डेढ़ साल बाद कैंसिल

पिछली कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलेशिया ने साल 2023 के मई महीने में एक स्थानीय सप्लायर एयरोट्री डिफेंस एंड सर्विसेज़ से पांच साल के लिए 57 मिलियन सिंगापुर डॉलर में चार सिकोरस्की UH-60A+ ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों को लीज पर लेने के लिए समझौता किया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्टूबर 2024 तक पहला हेलीकॉप्टर न मिलने पर मलेशिया के रक्षा मंत्रालय ने अगले महीने नवंबर 2024 में इस ऑर्डर रद्द कर दिया था. मलय मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने अगस्त 2025 में एक नया कॉन्ट्रैक्ट जारी किया, जिसमें कथित तौर पर इन ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया था.

मलेशिया के राजा ने दी चेतावनी

इस योजना पर 16 अगस्त को मलेशिया के राजा सुल्तान इब्राहिम ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय को 30 साल से ज्यादा पुराने ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टरों को खरीदने की योजना को रद्द कर देना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘मंत्रालय को अपनी पिछली गलतियों को दोहराना नहीं चाहिए.’ उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, ‘मलेशिया ने 1982 में दर्जनों A-4 स्काईहॉक ग्राउंड-अटैक एयरक्राफ्ट खरीदे थे, उस वक्त देश ने प्रत्येक A-4 स्काईहॉक ग्राउंड-अटैक एयरक्राफ्ट के लिए 10 लाख अमेरिकी डॉलर की कीमत पर चुकाई थी.’

यह भी पढ़ेंः कांग्रेस ने सलमान खुर्शीद को बनाया विदेश मामलों से जुड़े विभाग का चेयरमैन, आनंद शर्मा ने दिया था इस्तीफा 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button