For the local body-panchayat elections, RLD asked for the election symbol ‘hand pump’ |…

चुनाव आयोग में अपनी मांग रखते RLD प्रदेश अध्यक्ष।
राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना के नेतृत्व में बुधवार को पार्टी का बड़ा प्रतिनिधिमंडल राज्य चुनाव आयुक्त मधुकर गुप्ता और राज्य चुनाव आयोग की सचिव नलिनी कठोतिया से मिला। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने आगामी पंचायत और नगर निकाय चुनाव
.
RLD के प्रदेश अध्यक्ष अवाना ने बताया कि पंचायत और निकाय स्तर पर RLD की मजबूत पकड़ है। कार्यकर्ताओं और आमजन में पार्टी का हैंड पंप चिन्ह पहचान के रूप में स्थापित है। ऐसे ।ए लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पार्टी की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के सिंबल की आवश्यकता है।
अवाना ने बताया कि हमारी मांग पर राज्य चुनाव आयुक्त और सचिव ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए भरोसा दिलाया कि मामले पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
इस दौरान अवाना के साथ प्रदेश स्तर और जिलों से जुड़े कई वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।जिनमें प्रदेश उपाध्यक्ष देवी सिंह दोसा, हरवीर सिंह सामरा, पी.एल. भूकर, रामप्रसाद चौधरी, बछराज गुर्जर, महासचिव राजपाल चौधरी, अशोक बंजारा, सुमन सिंह, सचिव नरेश जाटव, योगेश शर्मा, सुनीता, जिला अध्यक्ष संतोष फौजदार, युवा नेता सुरजीत चौधरी, अजय फौजदार सहित कई वरिष्ठ RLD कार्यकर्ता और पदाधिकारी प्रतिनिधिमंडल में मौजूद रहे।