राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने राजीव प्रताप रूड़ी को कैमरे के सामने दी बधाई, बोले- ‘ये बीजेपी-कांग्रेस की…

कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी बुधवार (20 अगस्त, 2025) को संसद के बाहर खड़े होकर मीडिया से बात कर रहे थे, इसी दौरान बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी वहां से गुजरे तो राहुल गांधी ने उन्हें हाथ मिलाकर कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में जीत की बधाई दी. कैमरे के सामने ही राहुल गांधी ने रूड़ी के साथ मिलाने को अनकॉमन हैंडशेक कहा. 

राहुल गांधी की बधाई पर क्या बोले रूड़ी?

दरअसल कांग्रेस सांसद राहुल गांधी संसद भवन परिसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान राहुल गांधी ने राजीव प्रताप रूडी को आते देखा, तो वे उनके पास गए और उनसे हाथ मिलाकर उन्हें चुनाव में जीत के लिए बधाई दी. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘कांग्रेस और भाजपा के बीच यह असामान्य हैंडशेक है. बधाई हो.’ वहीं, राहुल गांधी की शुभकामनाओं पर भाजपा सांसद ने उन्हें थैंक यू कहा.

 

CCI के चुनाव में रूड़ी ने संजीव बालियान को हराया

उल्लेखनीय है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कॉन्स्टीट्यूशन क्लब के प्रशासनिक सचिव पद के लिए चुनाव लड़ा था, जिस पर उन्होंने एक और कार्यकाल के लिए इस पद का चुनाव जीत लिया. इस पद के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने अपने ही पार्टी सहयोगी और भाजपा नेता संजीव बालियान को हराया है. इस चुनाव को क्लब के इतिहास के सबसे हाई-वोल्टेज चुनावों में से एक माना जा रहा है.

छह बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे राजीव प्रताप रूडी को संविधान क्लब के चुनाव के भाजपा बनाम भाजपा मुकाबले में विपक्षी सांसदों के अधिकांश वोट मिलने की खबर है. हालांकि, भाजपा के दोनों हीं नेताओं ने इस बात पर जोर देते हुए कहा, “इस चुनावी लड़ाई को पार्टी राजनीति के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए.”

यह भी पढ़ेंः ‘इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता, लेकिन…’, PM और CM को हटाने वाले बिल पर आया शशि थरूर का पहला रिएक्शन



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button