टीवी हो या ओटीटी, जानें कब और कहां देख पाएंगे ‘बिग बॉस 19’, सलमान खान के अलावा ये होंगे होस्ट?

‘बिग बॉस 19’ का जल्द ही आगाज होने वाला है. शो को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. हर कोई ये जानने के लिए बेताब है कि आखिर इस सीजन में क्या नया होने वाला है. कौन-कौन से सेलेब्स कंटेस्टेंट के तौर पर नजर आने वाले हैं. साथ ही इस सीजन को कौन होस्ट करेगा.
इन दिनों चर्चा है कि सलमान खान के साथ दो और लोग इस शो को होस्ट करेंगे. अब ये देखना मजेदार होगा कि ये सीजन दर्शकों को कितना एंटरटेन कर पाता है. अगर आप भी इस शो को देखना चाहते हैं तो यहां जाने कि किस समय और कहां देख सकते हैं. ‘बिग बॉस 19’ को लेकर काफी बज्ज़ देखने को मिल रहा है.
ओटीटी पर भी देख सकेंगे बिग बॉस 19
बिग बॉस का लोगों भी बदला हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसे में फैंस का उत्साहित होना तो बनता है. बिग बॉस के इस सीजन का प्रीमियर 24 अगस्त को टीवी पर होगा. इतना ही नहीं बल्कि टीवी के साथ-साथ आप इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं. कलर्स चैनल पर आप हर बार की तरह इस बार भी बिग बॉस देख सकते हैं.
आप इसे रात 10:30 बजे देख पाएंगे. वहीं ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा पर आप इसे 9 बजे ही देख सकते हैं. बिग बॉस के घर में भी इस बार बदलाव देखने को मिलने वाला है. बता दें सलमान खान इस शो को कई साल से होस्ट कर रहे हैं. लेकिन इस बार चर्चा है कि होस्टिंग की जिम्मेदारी सलमान के साथ करण जौहर और फराह खान भी संभाल सकते हैं. मालूम हो बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था.
ये भी पढ़ें:-रियल लाइफ अनुज के साथ अनुपमा की ये 10 तस्वीरें जीत लेंगी दिल, लव स्टोरी है बहुत फिल्मी