राज्य

Husband, wife and children appealed to the Collector and SP | 2 बेटियों और पत्नी संग कलेक्ट्रेट…

किसान गांव के दबंगों से परेशान होकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंच गया। उसके साथ उसकी पत्नी और 5 और 7 साल की 2 बेटियां भी साथ थीं। किसान का आरोप है कि गांव के 4 दबंगों ने उसका मकान हड़प लिया। अगर हमारी सुनवाई नहीं तो वो लोग हमें जान से मार देंगे।

.

पूरा परिवार कलेक्टर परिसर में हाथ में तख्तियां लिए मदद की गुहार लगाता रहा। मासूम बच्चियों के गले में भी तख्तियां टंगी थी जिस पर दबंगों द्वारा लगाई गई आग के फोटोग्राफ चस्पा थे।

मामला भीलवाड़ा के करेड़ा थाना इलाके का बेमाली गांव का है। अपना मकान वापस दिलवाने और FIR दर्ज करने की मांग को लेकर बुधवार को लेकर पप्पू नाथ कालबेलिया कलेक्टर ऑफिस पहुंचे थे।

तस्वीरों में देखिए किसान का प्रदर्शन

तस्वीर, पप्पू नाथ कालबेलिया की 2 छोटी बेटियों की है। वह उन्हें भी साथ लाया था।

मासूमों के गले में टंगी ये तख्तियां, पप्पू नाथ के अनुसार उस वक्त की है। जब उनके मकान के बाहर आग लगा दी गई थी।

पप्पू नाथ अपने पत्नी अनसी देवी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे थे और यहां कलेक्टर-एसपी के नाम ज्ञापन दिया।

अब पढ़िए पूरा मामला

पप्पू नाथ कालबेलिया ने बताया- मुझे बेमाली गांव के पंचायत समिति करेड़ा से मिसल संख्या 11, पट्टा संख्या 11 के साईज 25 बाई 40 के प्लॉट का एक निशुल्क पट्टा से जारी किया गया था। इस पट्टे की जमीन पर एक कमरा ओर बरामदे का पक्का निर्माण भी करवाया था। महीने भर पहले जिसे भीम सिंह, अर्जुन सिंह, भगवान सिंह, हरि सिंह ने जबरदस्ती कब्जा कर लिया। मेरे मकान से मुझे और मेरे परिवार को बेघर कर दिया गया है और उनके द्वारा आए दिन जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

मामला दर्ज नहीं करने का आरोप

पप्पू नाथ कालबेलिया ने बताया- मैंने उनके खिलाफ थाने में कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भी दी। लेकिन मेरी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए मजबूरन आज हमें कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन देने के लिए आना पड़ा है। उनके द्वारा हमें जान से मारने की धमकी दी जा रही है,अगर हमारी सुनवाई नहीं होती है तो वे लोग हमें परिवार के साथ जान से मार देंगे। इसके अलावा हमारे पास कोई रास्ता शेष नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button