मनोरंजन

मोनालिसा की 10 तस्वीरें, बॉलीवुड में एंट्री लेते ही स्टार बन चुकी हैं कुंभ की वायरल गर्ल

इस साल महाकुंभ के मेले में अदभुत घटना देखने को मिली. जहां एक साधारण सी माला बेचने वाली लड़की ने अपने आंखों का जादू इस कदर बिखेरा कि अब वो स्टार बन गई है.

हम बात कर रहे हैं मोनालिसा भोंसले की. उन्हें अब महाकुंभ वायरल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल मोनालिसा ने कुंभ के मेले में अपनी खूबसूरत आंखों और मासूमियत से सभी को अपना दीवाना बना लिया था.

महाकुंभ मेले के दौरान मोनालिसा के इतने वीडियो बने कि वो वायरल हो गईं और फिल्ममेकर सनोज मिश्रा ने खुद मोनालिसा के घर जा कर उन्हें अपनी अगली प्रोजेक्ट का हिस्सा बनाया.

अब जल्द ही मोनालिसा भोंसले ‘डायरी ऑफ मणिपुर’ में लीड भूमिका निभाते नजर आने वाली हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने एक्टिंग वर्कशॉप्स भी अटेंड करना शुरू कर दिया है

डेब्यू फिल्म में मोनालिसा के साथ राजकुमार राव के भाई अमित राव भी नजर आएंगे.

अब वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और उनके तस्वीरें और वीडियोज पर भी लोग जमकर लाइक्स और कमेंट्स करते हैं.

सोशल मीडिया सेंसेशन बन अब वो जल्द ही बॉलीवुड में अपना पहला कदम भी रखने वाली हैं. उनकी मासूमियत और कजरारी आंखें ही उन्हें बॉलीवुड के करीब खींच लाई है.

इतना ही नहीं अब वायरल महाकुंभ गर्ल का जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन भी हो चुका है और सोशल मीडिया पर हर बार ही वो अपने कातिलाना अंदाज से फैंस को अपना मुरीद बना लेती हैं.

बॉलीवुड डेब्यू के पहले उनका ‘सादगी’ नाम का म्यूजिक वीडियो भी रिलीज हुआ जिसे ऑडियंस ने काफी पसंद किया था. इस वीडियो में उनके साथ उत्कर्ष सिंह ने भी काम किया है. रिलीज होते ही ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर छा गया और फैंस ने मोनालिसा की बहुत सराहना की थी.

16 साल की मोनालिसा का ऐसा मानना है कि महादेव और गंगा मैया की कृपा से उसे इतना बड़ा मौका मिला है. अब सोशल मीडिया पर भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा को 7 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.

Published at : 20 Aug 2025 09:29 PM (IST)

बॉलीवुड फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button