राज्य

Young man dies in mysterious circumstances | युवक की संदिग्ध हालत में मौत: ससुराल और पुलिस पर…

चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार उपखंड के साडास थाना क्षेत्र के मोटलियास गांव में 27 साल के शंकरलाल जाट नामक युवक की मौत का मामला सामने आया है। शंकरलाल का शव एक पेड़ पर रस्सी से लटका हुआ मिला। यह घटना बुधवार को सामने आई, जब घर वालों ने शव देखकर पुलिस को सू

.

पुलिस की शुरुआती कार्रवाई, FSL की टीम भी आई थी

सूचना मिलते ही साड़ास थाना अधिकारी आजाद पटेल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम को भी बुलाया गया। मौके पर शव के गले में रस्सी का फंदा था, लेकिन शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी थे। इससे परिजनों को यह शक गहरा गया कि यह केवल आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या हो सकती है। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शंकरलाल की कहीं और हत्या कर शव को पेड़ पर लटकाया गया है।

हॉस्पिटल में अभी भी धरना जारी है।

डीएसपी ने भी लिया घटनास्थल का जायजा

इस घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी प्रभुलाल कुमावत भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का अवलोकन किया और जांच को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।

शंकरलाल पर पहले से था एक विवाद

शंकरलाल के छोटे भाई डालचंद्र जाट ने बताया कि शंकरलाल जाट के खिलाफ उसकी पत्नी ने गंगरार थाने में एक शिकायत दर्ज करवा रखी थी। इसी सिलसिले में 19 अगस्त को शंकरलाल और उसके ससुराल पक्ष के लोग थाने में एकत्रित हुए थे। दोनों पक्षों के बीच समझाइश नहीं हो पाई, इसलिए तय हुआ कि अगली बातचीत सोमवार को होगी।

परिजनों के गंभीर आरोप, हत्या का शक

मृतक के भाई डालचंद जाट ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 19 अगस्त की सुबह गंगरार थाने में कार्यरत पुलिसकर्मी भंवरलाल सालवी ने फोन कर शंकरलाल को थाने बुलाया था। वहां ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने शंकरलाल पर दबाव बनाकर मारपीट की। डालचंद का आरोप है कि शंकरलाल को चार घंटे तक अर्धनग्न अवस्था में थाने में बैठाकर प्रताड़ित किया गया। उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई थी।

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने किया X में पोस्ट।

थाने से लौटने के बाद गायब और फिर मौत

डालचंद ने बताया कि मारपीट और धमकी से डरा शंकरलाल थाने से निकलने के बाद घर नहीं लौटा। परिवार ने रात भर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। अगली सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि सोची-समझी हत्या है।

पारिवारिक विवाद बना कारण, सोमवार को होने वाली थी बातचीत

मृतक के भाई ने यह भी बताया कि यह मामला “आटे-साटे” (आपसी रिश्तों की अदला-बदली) से जुड़ा है। शंकरलाल की छोटी बहन की शादी उसकी पत्नी के भाई से हुई थी। शंकरलाल की पत्नी का भाई चाहता था कि उसकी पत्नी (यानी शंकरलाल की बहन) ससुराल जाए, लेकिन वह पढ़ाई के कारण नहीं गई। इससे नाराज होकर शंकरलाल की पत्नी ने उससे अलग होने के लिए शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को समाज के लोग मिलकर सोमवार को सुलझाने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही यह दुखद घटना हो गई।

एसपी ने किया सख्त एक्शन, ASI को सस्पेंड

परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों और पुलिसकर्मी की लापरवाही के चलते जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष त्रिपाठी ने तुरंत गंगरार थाने में तैनात सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) भंवरलाल को सस्पेंड कर दिया। उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। फिलहाल ग्रामीण और परिजनों में अभी भी रोष है। सबने न्याय की मांग की है लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।

पूर्व मंत्री ने की निष्पक्ष जांच की मांग

पूर्व सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने भी इस मामले में X पर निष्पक्ष जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि यह हत्या है, तो दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उनका कहना है कि पुलिस की भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button