कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज, टॉप-7 में सिर्फ एक भारतीय

कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ के नाम है. टॉप-7 की लिस्ट में सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी मौजूद है. वो कोई और नहीं, भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान विराट कोहली हैं. हालांकि, इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को दबदबा है. लिस्ट में सात में से 5 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के हैं.
कप्तान के तौर पर टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज
- ग्रीम स्मिथ
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं. स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के लिए 109 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान स्मिथ ने 25 शतक जड़े हैं.
- विराट कोहली
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने भारत के लिए 68 मैचों में कप्तानी की है. कोहली ने इस दौरान 20 शतक ठोके हैं.
- रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. पोंटिंग ने 77 मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी की है. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक निकले हैं.
- स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 40 मैचों में कप्तानी की है. स्मिथ ने इस दौरान 17 शतक जड़े हैं.
ऑस्ट्रेलियाई महान बल्लेबाज स्टीव वॉ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. स्टीव ने 57 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 15 शतक ठोके हैं.
- एलन बॉर्डर
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. बॉर्डर ने 93 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई की कप्तानी की है. बॉर्डर ने 93 मैचों में 15 शतक जड़े हैं.
- डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. ब्रैडमैन ने 24 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी की है. इस दौरान ब्रैडमैन ने 14 शतक ठोक दिए हैं.
यह भी पढ़ें-
टेस्ट में वसीम अकरम जितना स्कोर नहीं बना पाए कोहली-स्मिथ और विलियमसन, आंकड़े देख सिर पकड़ लेंगे आप