संजू सैमसन या शुभमन गिल, टी20 में कौन है बेस्ट ओपनर? आंकड़ों में देखें दोनों का रिजल्ट

9 सितंबर से होने वाली एशिया कप के लिए भारतीय टीम का एलान मंगलवार को हो गया. गिल की लंबे समय बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. वापसी के साथ-साथ गिल को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. वहीं भारतीय टीम के लिए लंबे समय से ओपनिंग कर रहे संजू सैमसन का नाम भी स्क्वॉड में है. गिल की वापसी के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि सैमसन को ओपनिंग के पोजिशन से हटाया जा सकता है. इस दौरान आंकड़ों के हिसाब से देखते हैं, टी20 इंटरनेशनल में कौन बेस्ट ओपनर रहा है.
ओपनर के तौर पर शुभमन गिल का रिकॉर्ड
गिल ने भारत के लिए अब तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान गिल ने 30.42 की औसत से 578 रन बनाए हैं. गिल का स्ट्राइक रेट टी20 में 139.28 का रहा है. गिल ने अब तक 3 अर्धशतक और एक शतक लगाया है. गिल का बेस्ट स्कोर नाबाद 126 रन है.
ओपनर के तौर पर संजू सैमसन का रिकॉर्ड
सैमसन पिछले कुछ समय से टी20 टीम में भारत के लिए ओपनिंग करते हुए आ रहे हैं. सैमसन अब तक भारत के लिए 17 टी20 मैचों में ओपनिंग कर चुके हैं. इस दौरान सैमसन ने 32.63 की औसत से 522 रन बनाए हैं. सैमसन का 178.77 का शानदार स्ट्राइक रेट रहा है. वहीं सैमसन ने तीन शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.
सैमसन की जगह खतरे में, अगरकर ने दिया हिंट
चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा कहा, जिससे अटकलें लगने लगी कि सैमसन को ओपनिंग पोजिशन गंवाना पड़ सकता है. अगरकर ने कहा, “सैमसन ने सिर्फ इसलिए ओपनिंग की, क्योंकि गिल और जायसवाल उपलब्ध नहीं थे. अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग के लिए गिल और सैमसन दो अच्छे ऑप्शंस हैं. दुबई पहुंचने के बाद कप्तान और कोच फैसला लेंगे.”
2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह.
भारतीय टीम इस दिन खेलेगी अपना पहला मैच
9 सितंबर से एशिया कप की शुरुआत होगी. वहीं भारतीय टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को खेलेगी. जहां उसका सामना यूएई से होगा.
यह भी पढ़ें-
इस दिग्गज की सिफारिश पर शुभमन गिल को मिली उपकप्तानी, होश उड़ाने वाली रिपोर्ट आई सामने