वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज, जानें कितने नंबर पर हैं विराट…

वनडे इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम है. पोंटिंग ने अपने पूरे वनडे करियर में 30 शतक लगाए हैं, जिसमें से 22 शतक उन्होंने कप्तान के तौर पर जड़े हैं. भारतीय दिग्गज विराट कोहली, जो कि वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं, उनका नाम भी इस लिस्ट में शुमार है.
कप्तान के तौर पर वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 7 बल्लेबाज
- रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज इस लिस्ट में नंबर एक पर हैं. पोंटिंग ने वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 230 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 22 शतक जड़े हैं.
- विराट कोहली
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. कोहली ने भारत के लिए कप्तान के तौर पर 95 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 21 शतक ठोके हैं.
- एबी डिविलियर्स
साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स का नाम भी इस लिस्ट में शुमार है. डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए कप्तान के तौर पर 103 मैच खेले. इस दौरान उन्होंने 13 शतक लगाए.
- सौरव गांगुली
भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. गांगुली ने भारत के लिए कप्तान के तौर पर 147 मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक निकले.
- सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के महान बल्लेबाज सनथ जयसूर्या का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जयसूर्या ने कप्तान के तौर पर 126 मैच खेले. इस दौरान जयसूर्या ने 10 शतक जड़े.
- इयोन मोर्गन, विलियम पोर्टरफील्ड
इंग्लैंड के बल्लेबाज इयोन मोर्गन और आयरलैंड के विलियम पोर्टरफील्ड संयुक्त रूप से इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. मोर्गन ने कप्तान के तौर पर 126 मैचों में, वहीं पोर्टरफील्ड ने 114 मैचों में 9 शतक जड़े हैं.
- ग्रीम स्मिथ
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ इस लिस्ट में सातवें स्थान पर हैं. स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 150 मैचों में 8 शतक जड़े हैं.
यह भी पढ़ें-
इस गेंदबाज ने आज तक नहीं फेंकी नो बॉल, अब तक डाल चुका है 34000 से ज्यादा गेंदें