Parliament 2025 Moments; Amit Shah KC Venugopal | BJP Congress | लोकसभा में 3 बिल पर बहस, VIDEO…

नई दिल्ली7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
संसद मानसून सत्र के 20वें दिन लोकसभा में पीएम-सीएम और मंत्रियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें हटाने से जुड़ा बिल पेश हुआ। इस पर गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल के बीच तीखी बहस देखने को मिली।
वेणुगोपाल ने जब बिल की नैतिकता पर सवाल उठाए। शाह ने जवाब में कहा- जब मैं गुजरात में गृह मंत्री पद पर था तो मेरे खिलाफ फर्जी आरोप लगे। मैंने फिर भी नैतिकता का पालन किया और इस्तीफा दे दिया। आगे देखिए लोकसभा में बहस के चुनिंदा मोमेंट्स देखिए…
1. वेणुगोपाल का शाह से सवाल- क्या आपने गुजरात के गृह मंत्री रहते नैतिकता दिखाई
कांग्रेस सांसद गुस्से में अमित शाह से सवाल करते दिखे।
वेणुगोपाल ने कहा कि यह बिल देश की संघीय व्यवस्था को तहस-नहस करने वाला है। भाजपा कहती है यह बिल राजनीति में नैतिकता लाने वाला है। क्या मैं गृह मंत्री से एक सवाल पूछ सकता हूं? जब वे गुजरात के गृह मंत्री थे, तब उन्हें गिरफ्तार किया गया था। क्या उन्होंने उस समय नैतिकता का पालन किया था?
वेणुगोपाल के सवाल पर शाह मुस्कुराते दिखे।
2. शाह का वेणुगोपाल को जवाब- मैंने इस्तीफा दिया और कोई पद भी नहीं लिया
गृह मंत्री ने जवाब देने से पहले गुस्से में वेणुगोपाल से बैठने के लिए कहा।
गृह मंत्री शाह ने जवाब देते हुए कहा कि मैं सच्चाई बताना चाहता हूं। मेरे खिलाफ फर्जी आरोप लगाए गए, लेकिन इसके बावजूद मैंने नैतिकता का पालन किया। मैंने न सिर्फ इस्तीफा दिया, बल्कि सभी आरोपों से मुक्त होने तक कोई भी संवैधानिक पद भी नहीं लिया।
वे हमें नैतिकता सिखाने की कोशिश कर रहे हैं? मैंने इस्तीफा दे दिया था। मैं चाहता हूँ कि नैतिकता बढ़े। हम इतने बेशर्म नहीं हो सकते कि हम पर आरोप लगे और हम संवैधानिक पदों पर बने रहें। मैंने गिरफ़्तारी से पहले ही इस्तीफा दे दिया था।
पूरी चर्चा के दौरान विपक्षी सांसदों ने फ्लोर पर आकर नारेबाजी की।
3. विपक्षी सांसदों ने बिल की कॉपी फाड़ी, शाह पर कागज फेंके
विपक्षी सांसदों ने कॉपी फाड़ी और कागज के टुकड़े शाह पर फेंके।
कुछ विपक्षी सांसदों ने विरोध करते हुए बिल की कॉपी फाड़कर कागज गृह मंत्री पर उछाल दिए। कुछ सांसदों ने कागज के गोले बनाकर भी उन पर फेंके।
4. लोकसभा स्पीकर ने विपक्षी सांसदों को घूरकर देखा
विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के दौरान स्पीकर उन्हें घूरने लगे।
अमित शाह ने तीनों बिलों को जेपीसी के पास भेजने का प्रस्ताव रखा। इसके लिए स्पीकर ओम बिड़ला ने वोटिंग कराई। वोटिंग के दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे थे तो स्पीकर उन्हें घूरते नजर आए।
वीडियो मोमेंट्स की ये खबर भी देखें…
ऑपरेशन सिंदूर पर बहस: राहुल ने मेज पर हाथ मारा, प्रियंका की स्पीच में हिंदू-हिंदू के नारे; नड्डा ने खड़गे से माफी मांगी
संसद के दोनों सदनों में 29 जुलाई को ऑपरेशन सिंदूर पर बहस हुई। लोकसभा में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने पहलगाम में मारे 25 लोगों को भारतीय कहते हुए सदन में एक-एक के नाम पढ़े। हर नाम के बाद सभी विपक्षी सांसद एक स्वर में ‘भारतीय’ कह रहे थे। इस दौरान सत्तापक्ष ने ‘हिंदू-हिंदू’ के नारे लगाए। पूरी खबर पढ़ें…