डिंपल यादव सादगी में भी दिखती हैं हसीन, ये 10 तस्वीरें हैं खूबसरती की गवाह

स्वरा भास्कर ने स्क्रीन को दिए एक इंटरव्यू में कहा था- ‘मेरा डिंपल यादव जी पर क्रश है. मैं जब डिंपल जी से मिली, तो सच कहूं, उम्मीद करती हूं कि वो ये नहीं देख रही होंगी, लेकिन मैं तो हैरान रह गई. जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुईं, मैं बस हैरान रह गई. वो बेहद गॉर्जियस हैं, बिलकुल करीना कपूर जैसी हॉट.’
डिंपल यादव मैनपुरी से लोकसभा सांसद हैं और उन्हें अक्सर पार्लियमेंट सेशन के दौरान देखा जाता है. इस दौरान वो हमेशा बेहद सिंपल लुक में नजर आती हैं.
डिंपल को ज्यादातर खादी साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज पहने, माथे पर बिंदी लगाए और बालों को हाफ क्लच किए हुए देखा जाता है. लेकिन इस सादगी में भी वो बेहद हसीन दिखती हैं.
इस फोटो में भी डिंपल यादव सूती साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. खुले बाल, माथे पर बिंदी और गले में रुद्राक्ष की माला पहने वो काफी सुंदर लग रही हैं.
ये फोटो इस बात का सबूत है कि डिंपल यादव नेचुरल ब्यूटी हैं. बिना मेकअप के भी वो बहुत खूबसूरत नजर आती हैं.
ब्लू कलर की इस कॉटन प्रिंटेड साड़ी में डिंपल यादव बला की हसीव दिख रही हैं. माथे पर लाल बिंदी के साथ उनके चेहरे की मुस्कान उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.
साड़ी के साथ-साथ सूट में भी अखिलेश यादव की बीवी किसी अप्सरा से कम नहीं दिखतीं. प्लेन सूट के साथ प्रिंटेड दुपट्टा कैरी किए वो काफी क्लासी दिख रही हैं.
इस फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में डिंपल यादव काफी ग्रेसफुल नजर आ रही हैं. हमेशा की तरह खुले बाल और लाल बिंदी लगाकर उन्होंने अपने लुक को फाइनल किया है.
ये फोटो संसद भवन के बाहर की है जहां साड़ी पहने डिंपल को कैप्चर किया गया. उनके चेहरे पर पड़तू सूरज की किरणें उनकी खूबसूरती में इजाफा कर रही हैं.
व्हाइट कलर के सिंपल से सूट में भी डिंपल बेहद प्यारी लग रही हैं. ना कोई मेकअप, ना कोई हैवी जूलरी, फिर भी वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Published at : 20 Aug 2025 05:01 PM (IST)