Danger to school buses in Subhash Nagar Jhalawar Rajasthan | सुभाष नगर में स्कूली बसों को खतरा:…

झालावाड़ के सुभाष नगर में गड्ढों और नाले के पानी से भरी सड़क से निकलती बस।
झालावाड़ के सुभाष नगर में स्कूली बच्चों की सुरक्षा खतरे में है। सब्जी मंडी के पास स्थित सड़क गड्ढों से क्षतिग्रस्त है। बारिश के दौरान नाले का पानी सड़क पर फैल जाता है। इससे स्कूली बसों के साथ-साथ अन्य वाहनों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
.
स्थानीय निवासी दीपक, वीरेंद्र और संजय ने बताया कि इस मार्ग से प्रतिदिन लगभग 20 स्कूल बसें गुजरती हैं। राजलक्ष्मी नगर और आसपास के क्षेत्रों के लोग भी इस रास्ते का उपयोग करते हैं।
क्षतिग्रस्त सड़क से आए दिन होते हैं हादसे।
नाले की स्थिति और भी चिंताजनक है। वर्षों पुराना यह नाला छोटा होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी सड़क पर बहने लगता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यहां 30 फीट लंबे नाले की आवश्यकता है।
निवासियों ने कई बार नगर परिषद और वार्ड पार्षद को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। सड़क की खराब स्थिति और बारिश के मौसम में जलभराव से किसी बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है।