‘महावतार नरसिम्हा’ का 1 सेकेंड 14 दिन में बनता था, ‘वॉर 2’ पर भी भारी पड़ी फिल्म से जुड़ी…

‘महावतार नरसिम्हा’ अभी तक इंडिया में 216 करोड़ रुपये के ऊपर और वर्ल्डवाइड 280 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर चुकी है. इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों से इस एनिमेटेड फिल्म का कलेक्शन कंपेयर करें तो इससे आगे सिर्फ ‘सैयारा’ और ‘छावा’ हैं. बाकी सभी छोटे-बड़े स्टार्स की दो दर्जन से भी ज्यादा फिल्मों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ये कब का पार कर चुकी है.
फिल्म इतनी ज्यादा कमाई करने वाली पहली एनिमेटेड फिल्म भी बन चुकी है जो अब 300 करोड़ का आंकड़ा टच करने वाली है. फिल्म ऐसे ही इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर नहीं बन गई. इसके पीछे इससे जुड़ी टीम की मेहनत है, जिसे अश्विन कुमार ने Mana Stars नाम के यूट्यूब चैनल पर अपने इंटरव्यू में बताया है.
‘महावतार नरसिम्हा’ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग बातें
इस फिल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार ने इंटरव्यू में फिल्म बनाने का पूरा प्रोसेस समझाया. उन्होंने बताया कि उन्हें ये फिल्म बनाने में कितनी मेहनत करनी पड़ी. साथ ही ये भी समझाया कि फिल्म के एनिमेटेट कैरेक्टर्स में इतना अच्छा इमोशन कैसे दिखा पाए.
अश्विन कुमार कहते हैं, ‘ये बहुत बड़ा चैलेंज था, फिल्म का एक सेकेंड बनाने में करीब 2 हफ्ते का समय लग जाता था.’
अश्विन समझाते हैं, ‘एक सेकेंड में 24 इमेज होती हैं और इनमें से एक इमेज को रेंडर होने में 4-10 घंटे को समय लगता था. इस तरह से 1 सेकेंड का वीडियो बनाने में 2 हफ्ते का समय लग जाता था.’
‘महावतार नरसिम्हा’ बनाते समय मुश्किल कहां आती थी?
अश्विन कुमार ने उस मुश्किल के बारे में भी बात की जो सबसे ज्यादा फ्रस्ट्रेटिंग थी. उन्होंने कहा, ‘ऐसे करीब 1 सेकेंड से 10 सेकेंड का वीडियो तैयार करने के बाद आपको जब वो पसंद नहीं आता था तो आप फिर से वही प्रोसेस करते थे.’
यानी ये वाला काम पूरा जीरो. उन्होंने कहा, ‘ये सब कुछ बहुत ज्यादा थका देने वाला होता था. अश्विन कहते हैं- ये ऐसा होता था जैसे कि आप बार-बार मैराथन दौड़ रहे हैं.’
सबसे ज्यादा चैलेंजिग क्या होता था
अश्विन कुमार ने बताया कि इस फिल्म का R&D हमने 2019-20 में शुरू कर दिया था. यानी फिल्म को बनाने से पहले इसे लेकर जो भी रिसर्च, डेलपमेंट और प्रोडक्शन से रिलेटेड काम था वो रिलीज से 5-6 साल पहले शुरू हो चुका था. अश्विन ने बताया कि उस टाइम जब फिल्म शुरू हुई थी तब एआई टूल्स भी नहीं आए थे.
अश्विन कुमार कहते हैं, ‘सबसे ज्यादा क्रिएटिव चैलेंज था कैरेक्टर्स में इमोशन लाना.
‘महावतार नरसिम्हा’ क्यों हुई इतनी बड़ी हिट
अश्विन कुमार ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया, ‘इंडिया के लोग ही इसकी वजह हैं कि ये फिल्म ‘फैंटास्टिक फोर फर्स्ट स्टेप्स’ और ‘सैयारा’ के सामने रिलीज होकर भी इतनी बड़ी हिट हुई क्योंकि उन्होंने अपने इतिहास को अपनाया है.’
अश्विन कुमार ने फिल्म के बजट को लेकर भी खुलासा किया है. इससे पहले अलग-अलग रिपोर्ट में अलग-अलग आंकड़े आ रहे थे. ज्यादातर रिपोर्ट्स इसका बजट 15 करोड़ बता रही थीं, लेकिन अश्विन कुमार के मुताबिक इसे बनाने में 40 करोड़ रुपये का खर्च आया है.
‘वॉर 2’-‘कुली’ पर भारी पड़ी ‘महावतार नरसिम्हा’
400 करोड़ के बजट में बनी ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ वीकडेज में एंट्री करते ही 10 करोड़ भी नहीं पहुंच पा रही है. दूसरी तरफ रजनीकांत की ‘कुली’ का भी ऐसा ही हाल है, जबकि दोनों फिल्मों में बड़ी स्टारकास्ट और बड़ा बजट लगा है और इन्हे रिलीज हुए अभी एक हफ्ता ही हुआ है.
तो वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ रिलीज के 27 दिन हो जाने के बाद भी हर दिन 2 करोड़ रुपये का बिजनेस कर ले जा रही है. कमाल की बात ये है कि रिलीज वाले दिन इस फिल्म की ओपनिंग सिर्फ 1.75 करोड़ रुपये से हुई थी और हफ्ते भर बाद छोटे बजट की इस फिल्म ने कई बड़े कंपटीटर सामने होने के बाद ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ के हालिया कलेक्शन के बराबर नोट बटोरने शुरू कर दिए थे.