राज्य

Smack smuggling racket busted in Karauli, two smugglers arrested | करौली में स्मैक तस्करी का…

करौली में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है।

करौली में सदर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पांचना नहर के पास सैगरपुरा रोड से पकड़े गए आरोपियों से 11.30 ग्राम स्मैक बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 2 लाख 26 हजार रुपए आं

.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रुपिन्दर (27) और राजेश (24) के रूप में हुई है। दोनों श्रीमहावीरजी थाना क्षेत्र के कोन्यान का पुरा के रहने वाले हैं। पुलिस ने इनसे स्मैक की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही बिना नंबर की बाइक भी जब्त की है।

गश्त के दौरान संदिग्ध अवस्था में दिखने पर दोनों को रोका गया। तलाशी में स्मैक मिलने के बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्मैक की तस्करी करना स्वीकार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। थानाधिकारी रामदीन शर्मा के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में डीएसटी टीम प्रभारी देवेश कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस आरोपियों से स्मैक के स्रोत और नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button