Thousands of devotees gathered in Dehalwal Baba’s padyatra | टोंक में अलगोजे की धुन पर नाची…

सिरोही गांव में स्थित देहलवाल बाबा के लिए बुधवार को दूनी कस्बे से रवाना हुई पदयात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पदयात्रा में शामिल लोग डीजे की धुन पर नाचते-गाते चल रहे थे और दर्जनों वाहनों में सजाई गई झांकियां सभी का ध्यान आकर्षित कर रही थी।
.
तस्वीरों में देखिए पदयात्रा का उत्साह और नृत्य
तस्वीर में नजर आ रहा है कि पदयात्रियों के लिए भजनों के लिए डीजे की व्यवस्था की गई थी।
यहां पद यात्रा के दौरान घोड़ी को अलगोजे की धुन पर नचाया। इसे देखने लोगों की भीड़ जुट गई।
जुलूस में दर्जनों वाहन नजर आए
पदयात्रा समिति द्वारा दूनी कस्बे से पूजा अर्चना के बाद पद यात्रियों को रवाना किया। पदयात्रा के मार्ग में व्यापारियों और ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। जुलूस में दर्जनों वाहन, श्रद्धालुओं के हाथों में लहरा रही सैकड़ों ध्वज पताकाएं और डीजे पर बज रहे लोकगीतों के साथ-साथ कच्छी घोड़ी और कालबेलिया नृत्य का प्रदर्शन हुआ। जिसने राहगीरों का ध्यान खींचा।
ध्वज चढ़ाकर करेंगे खुशहाली की कामना
पदयात्रा में शामिल एक दर्जन गांवों के हजारों श्रद्धालुओं ने शाम को देहलवाल बाबा के ध्वज चढ़ाकर देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना करेंगे। दूनी से देहलवाल बाबा (सिरोही) तक चल रहे पदयात्रियों की सुरक्षा के लिए दूनी,घाड़ और देवली थाना पुलिस के जवान तैनात थे।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए NH 52 राजमार्ग पर वाहनों का आवागमन एक तरफा कर दिया गया। इस दौरान समिति के दर्जनों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पदयात्रियों के लिए जल आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई।