मनोरंजन

पति हर्ष लिम्बाचिया से कई गुना ज्यादा कमाती हैं कॉमेडियन भारती सिंह, शो के पैसे भी बता दिए

कॉमेडियन भारती हाल ही में राज शमानी के पॉडकास्ट में गई थीं. जहां पर उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ी कई ऐसी बातों के बारे में बात की जिसके बारे में किसी को पता ही नहीं था.

करियर से लेकर फैमिली तक हर बारे में भारती ने कई खुलासे किए. भारती ने पॉडकास्ट में सबके सामने अपनी फीस तक के बारे में बता दिया. साथ ही हर्ष से ज्यादा कमाने के बारे में बात की.

राज शमानी ने भारती से कंगना के एक स्टेटमेंट के बारे में बात की. उन्होंने कहा- कंगना रानौत इधर आई थी और उन्होंने बोला था कि अगर किसी भी रिलेशनशिप में लड़की ज्यादा सक्सेसफुल होती है, ज्यादा फेम होती है उनकी या ज्यादा पैसे कमाती है ना तो रिलेशनशिप अच्छी नहीं चल सकती क्योंकि लड़का इनसिक्योर रहता है. आपके केस में क्या सीन है.

भारती ने कंगना के स्टेटमेंट का बहुत ही अच्छा जवाब दिया. उन्होंने कहा- लोगों ने करवाया है कई बार ऐसा. आज भी हम काम करते हैं, जैसे की हर्ष राइटर है, पता नहीं मुझे अब तक बैकस्टेज वालों को बहुत पैसे मिलते हैं लेकिन पहले नहीं इतने होते थे. जैसे कि मैं 10 लाख लेती हूं तो वो 1.5 लाख लेता था.

भारती ने आगे कहा-वो बहुत फर्क था और आज भी पैसे में बहुत फर्क है. आज भी जब मैं और हर्ष करते हैं तो भी बहुत फर्क होता है. मैं और हर्ष साथ में करते हैं फिर भी फर्क होता है. पर हर्ष को कभी भी ऐसा नहीं होता है कि तेरे साथ नहीं करूंगा, ऐसा नहीं तू कर ले यार. तूने ऐसा क्यों बोल दिया, मैं बोल रहा था ना. कभी वैसा फील ही नहीं करवाया.

बता दें भारती और हर्ष दोनों साथ में भी पॉडकास्ट करते हैं. उनके पॉडकास्ट के साथ व्लॉग को भी लोग काफी पसंद करते हैं.

भारती हाल ही में लाफ्टर शेफ्स 2 को होस्ट करती हुई नजर आ रही थीं. वो इस शो के लिए मोटी रकम चार्ज करती थीं.

Published at : 20 Aug 2025 01:46 PM (IST)

टेलीविजन फोटो गैलरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button