Children in Sri Ganganagar took oath to be free from addiction | श्रीगंगानगर में बच्चों ने ली…

स्कूलों में विद्यार्थियों को ‘मुझे गर्व है, मैं नशा मुक्त हूं’ लिखे सुरक्षा कवच पॉकेट बैज बांटे गए।
श्रीगंगानगर में नशा मुक्ति अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। जिला कलेक्टर डॉ. मंजू और पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन के नेतृत्व में सरकारी स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
.
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को ‘मुझे गर्व है, मैं नशा मुक्त हूं’ लिखे सुरक्षा कवच पॉकेट बैज दिए गए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के विक्रम ज्याणी ने बैज का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि यह बैज नशे के खिलाफ एक अदृश्य ढाल की तरह काम करेगा।
विद्यार्थियों ने इस बैज को पहनकर प्रतिज्ञा ली कि वे खुद नशा मुक्त रहेंगे। साथ ही दूसरों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है। इस पहल से उन्हें समाज का ब्रांड एम्बेसडर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी छात्रों ने हाथ उठाकर सामूहिक रूप से नशा मुक्ति की शपथ ली।