राज्य

e-banking services of Rajasthan Gramin Bank will remain closed | राजस्थान ग्रामीण बैंक की…

सॉफ्टवेयर एकीकरण के चलते बंद रहेगी ई बैंकिंग।

राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक (RMGB) और बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (BRKGB) के मर्ज होने के चलते BRKGB की बैंकिंग सेवाओं को अस्थाई रूप से बंद किया गया है। यह सेवाएं 23 अगस्त से 26 अगस्त तक बंद रहेगी। तकनीकी माइग्रेशन व सॉफ्टवेयर एकीकरण की प

.

चेक क्लीयरेंस सहित डिजिटल बैंकिंग सेवाएं रहेगी बंद

क्षेत्रीय प्रबन्धक कमल कुमार सोनी ने बताया कि अब राजस्थान ग्रामीण बैंक राज्य का एकमात्र क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक बन गया है। यह बैंक लगभग 1600 शाखाओं एवं 26 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से पूरे राजस्थान में अपनी सेवाएं दे रहा है।

मर्ज के बाद तकनीकी माइग्रेशन और सॉफ्टवेयर एकीकरण की प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए पूर्ववर्ती e-BRKGB की सभी शाखाएं एवं डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, UPI, AEPS और बैंक के बी.सी. चैनल पर लेन-देन दिनांक 23 अगस्त से 26 अगस्त तक अस्थाई रूप से बंद रहेंगी। इसके अलावा चेक क्लियरिंग संबंधी प्रक्रियाएं दिनांक 22 अगस्त से 26 अगस्त तक बंद रहेंगी। क्षेत्रीय प्रबंधक ने कमल कुमार ने बताया कि बैंक की सभी सेवाएं 27 अगस्त से पुनः पूर्ण रूप से संचालित की जाएंगी। इस दौरान बैंक की ओर से कस्टमर्स को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button