राष्ट्रीय

Rahul Gandhi Car Accident; Haryana SUV Jeep | Voter Adhikar Yatra | राहुल गांधी की जिस गाड़ी से…

हरियाणा नंबर की जीप में राहुल गांधी बिहार में कर रहे वोटर अधिकार यात्रा।

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा हरियाणा में भी सुर्खियों में है। इसकी वजह उनके काफिले में चल रही हरियाणा नंबर की SUV जीप है। यह वही जीप है, जिस पर राहुल गांधी खुद यात्रा कर रहे हैं।

.

गाड़ी इसी साल 4 अगस्त को कैथल आरटीओ में रजिस्टर्ड हुई थी। खास बात यह है कि इस जीप के ओवर स्पीड के 4 चालान हो चुके हैं, जिन्हें अभी तक भरा नहीं गया है। इसकी डिटेल भी एप में अपडेट हो रखी है।

यात्रा में इसी जीप से एक हादसा भी हुआ है। राहुल की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी का पैर इस गाड़ी के नीचे आ गया था।

हरियाणा के बड़े कांग्रेस नेता के नाम रजिस्टर्ड गाड़ी राहुल गांधी ने बिहार में जब वोटर अधिकार यात्रा शुरू की तो इस जीप की फोटो सामने आई थी। जीप रैंगलर रुबिकॉन (HR26DS0999) नाम की इस गाड़ी का नंबर HR26DS0999 है। चर्चा है कि ये गाड़ी हरियाणा के एक बड़े कांग्रेस नेता के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो राहुल गांधी के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि इस पर किसी नेता ने अब तक पुष्टि नहीं की है।

बिहार में इसी गाड़ी से हादसा हुआ बिहार में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान इसी गाड़ी से हादसा हुआ था। राहुल की सिक्योरिटी में तैनात एक पुलिसकर्मी का पैर उस गाड़ी के आगे के पहिए के नीचे आ गया था। उस वक्त गाड़ी में राहुल गांधी और अन्य नेता सवार थे। वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने खींचकर पुलिसकर्मी को बाहर निकाला। बाद में राहुल गांधी ने भी उनका हालचाल पूछा। हादसा उस समय हुआ, जब राहुल गांधी की यात्रा नवादा से होकर गुजर रही थी। हादसा भीड़ को संभालने के दौरान हुआ था।

गाड़ी के ओवर स्पीड के 4 चालान हो रखे इस गाड़ी के 4 चालान हो रखे हैं। ये चारों चालान ओवर स्पीड के हैं। इन चालानों को अभी तक पेड भी नहीं किया गया है। सबसे लास्ट चालान 31 मार्च को दिल्ली के पास मूलचंद के पास हुआ है। ये सभी चालान लाइट मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हुए हैं।

गाड़ी की कीमत और फीचर्स रैंगलर रुबिकॉन की एक्स-शोरूम कीमत 71.65 लाख रुपए है। इसमें 2.0 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-चार्ज्ड मोटर लगी है, जो 265 बीएचपी पावर और 400 Nm का टॉर्क देती है। यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है और 77.2:1 का क्रॉल रेश्यो उपलब्ध कराती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button