Himachal Pradesh Vidhansabha Monsoon session Update; BJP boycotted the minister | Disaster…

हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही का संचालन करते हुए स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया भास्कर न्यूज
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में आज (बुधवार) भारत-पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट मैच का मामला गूंजा। कांगड़ा के इंदौरा से विधायक मलेंद्र राजन ने जीरो शून्यकाल में कहा, भारत को एशिया कप में पाकिस्तान के साथ नहीं खेलना चाहिए।
.
उन्होंने कहा, पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण संबंधों को देखते हुए भारत का पाकिस्तान के साथ खेलना उचित नहीं है। भारतीय टीम को दी गई अनुमति वापस ले ली जानी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, विधानसभा सचिवालय के माध्यम से केंद्र सरकार और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को एक प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए कि टीम को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की अनुमति वापस ली जाए।
बता दें कि 9 सितंबर से एशिया कप शुरू हो रहा है। इसका आयोजन दुबई और अबू धाबी में होना है। भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में है। इंडिया टीम पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने जा रही है।
कांग्रेस के इंदौरा से विधायक मलेंद्र राजन राहुल गांधी के साथ (फाइल फोटो)
बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में नोक-झोंक
इससे पहले विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सत्तापक्ष व विपक्ष में ट्रेनी-पॉलिसी और बेरोजगारी के मुद्दे पर तीखी नोक-झोंक हुई। मुख्यमंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष सदन से उठकर बाहर चला गया।
दरअसल, BJP विधायक विपिन सिंह परमार और सत्तपाल सत्ती ने रोजगार से जुड़ा सवाल पूछा था। सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा, मुख्यमंत्री सुक्खू रोजगार को लेकर बार-बार झूठ बोल रहे हैं।
सदन से बाहर आते हुए BJP के विधायक
जयराम ने कहा, बीते साल सदन में जवाब दिया गया कि 34 हजार 980 को रोजगार दिया गया और इस साल 15 अगस्त को सीएम सुक्खू ने सरकाघाट में कहा कि सरकार ने 23 हजार 191 को सरकारी नौकरी दे दी है।
CM सुक्खू सदन के भीतर-बाहर दोनों जगह झूठ बोलते हैं: जयराम
जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल में रोजगार के आंकड़े बढ़ने के बजाय कम हो गए। उन्होंने कहा, सीएम सुक्खू विधानसभा के भीतर और जनता के बीच दोनों जगह झूठ बोलते हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस ने हर साल एक लाख और पांच साल में पांच लाख नौकरियां देने का वादा किया था।
उन्होंने कहा, अब सत्ता में तीन साल होने जा रहे हैं, युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा। पूर्व सरकार के समय की जो भर्तियां चल रही थी, केवल उनके रिजल्ट निकाले जा रहे हैं। नई भर्तियां बंद पड़ी है। बेरोजगार इससे परेशान है।
पक्की व पेंशन वाली नौकरी दें सरकार: नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष ने कहा, पक्की व पेंशन वाली नौकरी देने का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस सरकार ने जोब ट्रेनी पॉलिसी लाई है। यह युवाओं के साथ सरेआम धोखा है। उन्होंने कहा, कमिशन पास लोगों को दो साल फिर से रेगुलर होने के लिए टेस्ट पास करना होगा। उन्होंने कहा, आउटसोर्स पर भर्ती नर्सों से एजेंसियों ने पैसा लिया है।
सदन के नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी बात रखते हुए
अनाथ बच्ची से दुराचार पर चर्चा
सदन में प्रश्नकाल के बाद भरमौर के एक अनाथ आश्रम में पढ़ने वाली लड़की के साथ दुराचार का मामला स्थानीय विधायक डॉ. जनकराज उठाएंगे। वह अनाथ आश्रम की व्यवस्थाओं में सुधार और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।
इंजीनियरिंग छात्र की मौत का मामला उठाएंगे लखनपाल
इसके बाद बड़सर से विधायक इंद्रदत्त लखनपाल पश्चिम बंगाल में निजी मरीन इंजीनियरिंग क्रैश कोर्स के दौरान एक इंजीनियरिंग के छात्र की रहस्यमयी मौत का मामला सदन में उठाएंगे।
सदन में आपदा पर आज भी जारी रहेगी
विधानसभा में बीजेपी के स्थगन प्रस्ताव और कांग्रेस विधायकों के आपदा पर चर्चा के प्रस्ताव पर आज भी चर्चा जारी रहेगी। इस मसले पर सत्तापक्ष और विपक्ष के 15 से ज्यादा विधायक अपनी अपनी बात रख चुके है। आज भी आपदा पर चर्चा जारी रहेगी। आखिर में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस चर्चा का जवाब देंगे।