जयपुर मर्डर मिस्ट्री! कार में मिली दो सगे भाईयों की लाश, हत्या या दम घुटा? परिवार-पुलिस…

जयपुर में दो बच्चों के शव मंगलवार देर रात घर के बाहर खड़ी एक कार में पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दोनों नाबालिग सगे भाई थे।
पुलिस ने बताया कि घटना गलतागेट थाना क्षेत्र की है, जहां शहजाद के बेटे अनस (आठ) और अहसान (पांच) मंगलवार शाम को घर के पास खेलते समय लापता हो गए। जब वे देर तक नहीं लौटे, तो परिवार के सदस्यों ने उनकी तलाश शुरू की।
बाद में दोनों लड़के घर के पास खड़ी एक गाड़ी में बेहोश पाए गए। उन्हें एसएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने कहा कि मौत का कारण गाड़ी के अंदर दम घुटना हो सकता है, जबकि परिवार के सदस्यों ने हत्या का आरोप लगाया है।
पुलिस ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद सही कारण की पुष्टि होगी।’’
जिस कार में दोनों शव मिले वह उसी इलाके के एक निवासी की है। पुलिस ने संदेह के आधार पर कई लोगों से पूछताछ की है।
इसे भी पढ़ें: कर्नाटक में SC आरक्षण में बड़ा बदलाव, 101 जातियों को इतने वर्गों में बांटा, किसे कितना मिलेगा रिजर्वेशन?
इससे पहले एक अलग घटना में दिल्ली के राजेंद्र नगर इलाके में 20 वर्षीया एक यूपीएससी अभ्यर्थी ने मंगलवार को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक राजस्थान के जयपुर की रहने वाली थी और ओल्ड राजिंदर नगर स्थित किराए के अपने मकान में फंदे से लटकी पाई गई। अधिकारियों ने बताया कि युवती के कमरे से एक पत्र (सुसाइड नोट) बरामद हुआ है। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए लगभग दो महीने से दिल्ली में रह रही थी। युवती के पड़ोसी ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी, जिसमें बताया गया कि उसने कमरे में फांसी लगा ली है।
इसे भी पढ़ें: Muzaffarnagar Student Suicide | स्कूल की प्रताड़ना से तंग छात्र ने दी जान, प्रिंसिपल समेत 3 पर केस
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने कहा, ‘‘एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां युवती दुपट्टे के सहारे पंखे से लटकी पाई गई।’’ अधिकारी ने बताया कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक के पिता ने उससे फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने मकान के मकान मालिक को फोन किया, जिसने उसी मंजिल पर रहने वाली एक अन्य लड़की को पीड़िता के बारे में पता करने के लिए कहा। अधिकारी ने बताया कि कमरे से एक ‘सुसाइड नोट’ बरामद किया गया है, जिसमें लड़की ने कथित तौर पर लिखा है कि वह संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी के कारण तनाव में थी और उदास थी।