A moving car caught fire on the national highway | नेशनल हाइवे पर चलती कार में लगी आग: चंद…

हाईवे पर चलती कार आग का गोला बन गई
भीलवाड़ा जयपुर नेशनल हाईवे 48 पर बीती देर रात एक चलती कार में आग लग गई ओर कुछ ही देर में आग जलकर खाक हो गई।आग लगती देख ड्राइवर ने गेट खोलकर कार से निकल अपनी जान बचाई ।प्रथम दृष्ट्या शॉर्ट सर्किट आग का कारण माना जा रहा है।सूचना मिलने के बाद पहुंची फाय
.
हादसे के बाद हाइवे पर गाड़ियों का जाम लग गया
मामला भीलवाड़ा के रायला थाना क्षेत्र का है, यहां नेशनल हाईवे 48 मॉडर्न मिल के पास एक चलती कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर जब कर में आग देखी तो गेट खोलकर बाहर निकाला और अपनी जान बचाई। हादसे में कर चला रहे अजमेर जिले का सरवाड़ निवासी युवक लोकेंद्र सिंह (22) के दोनों हाथ मामूली झुलस गए,जिसे प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
कार जलकर राख हो गई
इधर आग लगने के बाद मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।सूचना मिलने पर रायला पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब आधे से एक घंटे की मशक्क्त के बाद आग काबू पाया।इस दौरान हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम भी लगा जिसे पुलिस ने क्लियर करवाया।