WhatsApp का आ गया सबसे धमाकेदार फीचर, बीटा यूजर्स की बल्ले-बल्ले, जानिए सबकुछ
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नियमित तौर पर नए फीचर लाती रहती है. अब कंपनी एक और नए फीचर को रोल आउट करना शुरू कर चुकी है, जिसमें यूजर्स अपने वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट को व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर जोड़ सकेंगे. पिछले कुछ समय से इस फीचर पर काम चल रहा था और अब कंपनी ने इसे बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर दिया है. आइए विस्तार से जानते हैं कि यह फीचर कैसे काम करेगा.
मेटा के अकाउंट सेंटर के जरिए लिंक कर सकेंगे इंस्टाग्राम अकाउंट
यह फीचर यूजर्स को मेटा के अकाउंट सेंटर के जरिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को व्हाट्सऐप प्रोफाइल से लिंक करने का ऑप्शन देगा. यह अकाउंट वेरिफिकेशन होने के बाद लिंक होगा. एक बार वेरिफाई होने के बाद व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर सोशल आइकन दिखेगा. इससे व्हाट्सऐप यूजर को कॉन्टैक्ट को पता चल पाएगा कि यह अकाउंट असली है. यह ऑप्शन पहले भी था, लेकिन पहले इसमें वेरिफिकेशन एड नहीं किया गया था. व्हाट्सऐप यूजर अपने प्रोफाइल पर किसी भी इंस्टाग्राम अकाउंट को दिखा सकते थे. ऐसे में कुछ यूजर्स को यह कंफ्यूजन रहती थी कि व्हाट्सऐप प्रोफाइल पर दिख रहा अकाउंट असली है या यह किसी और व्यक्ति का इंस्टाग्राम अकाउंट है.
सभी यूजर्स के लिए नहीं आया है फीचर
बता दें कि यह फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट नहीं हुआ है. अभी कंपनी केवल बीटा यूजर्स के साथ इसे टेस्ट कर रही है. बाद में फीडबैक के आधार पर इसे चरणबद्ध तरीके से सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा. बता दें कि व्हाट्सऐप के लेटेस्ट फीचर्स का फायदा उठाने के लिए जरूरी है कि आप नियमित तौर पर ऐप को अपडेट करते रहें.
वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए व्हाट्सऐप पर आए नए फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में वीडियो कॉल को बेहतर बनाने के लिए फीचर लॉन्च किए हैं. अब वीडियो कॉल को पहले से शेड्यूल किया जा सकता है. साथ ही कॉल टैब्स में भी कुछ सुधार किए गए हैं. इसमें शेड्यूल कॉल्स और उनमें भाग लेने वाले कॉन्टैक्ट्स क्लियरली विजिबल होंगे. इसके अलावा वीडियो कॉल के दौरान बातचीत पर रिएक्शन देने का फीचर भी रोल आउट किया गया है.