खेल

Team India Analysis:एशिया कप के लिए चुने गए 15 में से 7 प्लेयर्स लेफ्टी, 3 ऑलराउंडर, पढ़िए टीम…

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला लक्ष्य एशिया कप जीतना है, जिसके लिए बीसीसीआई ने मंगलवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. टीम में 7 प्लेयर्स लेफ्ट हैंडर्स हैं, टीम में 3 ऑलराउंडर्स प्लेयर्स हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी यूनिट भी शानदार नजर आ रही है. शुभमन गिल को उपकप्तान चुना गया है, जसप्रीत बुमराह भी टीम में शामिल हैं. हालांकि श्रेयस अय्यर और कई बड़े प्लेयर्स के न होने से कुछ फैंस नाराज हैं लेकिन बावजूद इसके ये टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है.

भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ है, उसके बाद 14 को पाकिस्तान के साथ और फिर ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 19 सितंबर को ओमान के साथ है. भारत एशिया कप के सुपर 4 में आसानी से पहुंच जाएगी, जहां उसे अपने ग्रुप की एक और अन्य ग्रुप की बेस्ट 2 टीमों से चुनौती मिलेगी. दूसरे ग्रुप में अफगानिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और हांगकांग की टीम हैं. चलिए एक बार टीम इंडिया के स्क्वॉड में चुने गए 15 प्लेयर्स पर नजर डालते हैं.

भारतीय टीम में 7 लेफ्ट हैंडर्स

एशिया कप के स्क्वॉड में 7 प्लेयर्स ऐसे हैं, जो लेफ्ट हैंडर्स हैं. वो हैं- अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव. इनमें से भारत की प्लेइंग 11 में 4 प्लेयर्स तो कम से कम खेलेंगे. विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का खेलना तय हैं, वह पहली गेंद से बड़े हिट लगाने में माहिर हैं. अक्षर पटेल भी लगभग हर मैच में खेल सकते हैं, वह गेंदबाजी के साथ अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं और फील्डिंग में भी कमाल हैं.

शुभमन गिल के वापस आ जाने से वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, ऐसे में संजू सैमसन मिडिल आर्डर संभाल सकते हैं. तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर खेल सकते हैं, वह भी लेफ्ट हैंडर्स हैं और यूएई की पिचों पर वह अच्छा कर सकते हैं.

दुबई की पिच पर लेफ्ट हैंडर्स को मिल सकता है फायदा

ग्रुप स्टेज के शुरूआती 2 मैच भारत दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी, इसमें 14 सितंबर को होने वाला भारत पाकिस्तान मैच शामिल है. दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार होती है, भारतीय टीम में अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती के रूप में अच्छे स्पिनर्स हैं. हालांकि यहां स्पिनर्स के खिलाफ लेफ्ट हैंडर्स अच्छा खेलते हैं, इसी वजह से टीम में इतने लेफ्टी होना अच्छी बात भी है.

स्पिनर्स को दुबई में काफी टर्न मिलता है, यहां रन बनाना आसान नहीं होता और बल्लेबाज यहां फंसते हैं लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाज यहां स्पिनर्स की लाइन लेंथ बिगाड़ सकते हैं. तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, शिवम दुबे शानदार बल्लेबाज हैं तो वहीं अक्षर पटेल भी अच्छी बल्लेबाजी करते हैं.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड

  • बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा
  • ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे
  • गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह,अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button