Nigeria Firing: मस्जिद में नमाज पढ़ रहे थे मुसलमान, अंधाधुंध बरसाई गईं गोलियां, 27 लोगों की मौत

उत्तरी नाइजीरिया के कटसीना में हथियारबंद डाकुओं द्वारा एक मस्जिद पर नमाज के दौरान किए गए हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए हैं. मंगलवार (19 अगस्त, 2025) को ग्राम प्रधान और अस्पताल के अधिकारी की ओर से ये जानकारी दी गई है.
अल जज़ीरा की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय निवासियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने मालुमफशी क्षेत्र के सुदूर उंगुवान मंतौ में उस समय मस्जिद के अंदर गोलीबारी शुरू कर दी, जब मुसलमान स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 4 बजे नमाज़ के लिए एकजुट हुए थे. हालांकि, किसी भी संगठन ने तत्काल इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन नाइजीरिया के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य क्षेत्रों में ऐसे हमले आम हो गए हैं, जहां स्थानीय चरवाहे और किसान अक्सर भूमि और पानी को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं.
जून में 100 लोगों की गई थी जान
इन हमलों में कई लोग मारे गए और कई घायल हुए हैं. जून में उत्तर-मध्य नाइजीरिया में हुए एक हमले में 100 से ज़्यादा लोग मारे गए थे. एमनेस्टी इंटरनेशनल ने सरकार से बेन्यू राज्य में लगभग रोज़ाना होने वाले खून खराबे को रोकने की अपील की है. एमनेस्टी के अनुसार यह हमला बेन्यू राज्य के एक कस्बे येलवाटा में हुआ था.
उन्गुवान मंतौ क्षेत्र में सेना और पुलिस की तैनाती
हाल के वर्षों में ये संघर्ष और भी घातक होता जा रहा है. अधिकारियों और विश्लेषकों ने चेतावनी दी है कि ज़्यादातर चरवाहे हथियार उठा रहे हैं. राज्य के आयुक्त नासिर मुअज़ू ने कहा कि मंगलवार को हुए रक्तपात के बाद आगे के हमलों को रोकने के लिए उन्गुवान मंतौ क्षेत्र में सेना और पुलिस तैनात कर दी गई है. उन्होंने आगे कहा कि बंदूकधारी अक्सर बरसात के मौसम में खेतों में फ़सलों के बीच छिपकर समुदायों पर हमले करते हैं.
ये भी पढ़ें