MDS University- Fill the main exam form from today | MDS यूनिवर्सिटी-आज से भरें मेन एग्जाम के…

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की मुख्य परीक्षा 2024-25 के आवेदन-पत्र नई शिक्षा नीति के अनुसार आज से ऑनलाइन भरना शुरू हो गए है। बिना विलम्ब शुल्क लास्ट डेट 28 अगस्त तक है।
.
सौ रुपए विलम्ब के साथ चार सितम्बर तक तथा परीक्षा शुल्क के बराबर विलम्ब शुल्क के साथ 9 सितम्बर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड व नेट बैकिंग के जरिए किया जा सकता है।
एमडीएस यूनिवर्सिटी के अधीन अजमेर, भीलवाड़ा, टोक, नागौर, कुमाचन-डीडवाना व ब्यावर के कॉलेज है।
स्नातक पार्ट प्रथम (सेमेस्टर द्वितीय) जून 2025 बीए ऑनर्स इको, ज्योग्राफी, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बीकॉम ऑनर्स एबीएसटी, बीएससी ऑनर्स कैमेस्ट्री व मैथ्स, बीए, बीकॉम, बीएससी (बीएससी बीएससी नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस, आईटी, होम साइंस, फूड साइंस एड न्यूट्रिशियन), बीसीए, बीबीए व बीपीईएस के विद्यार्थी तथा स्नातक पार्ट द्वितीय (सेमेस्टर चतुर्थ) जून 2025 बीए, बीकॉम, बीएससी (बीएससी बीएससी नैचुरोपैथी एंड यौगिक साइंस, आईटी, होम साइंस, फूड साइंस एड न्यूट्रिशियन), बीसीए, बीबीए व बीपीईएस के कोर्स शामिल है।
- परीक्षा आवेदन-पत्र भरने के लिए निर्देश, परीक्षा शुल्क का विवरण वेबसाइट पर उपलब्ध है। परीक्षा सत्र 2024-25 के लिए विज्ञान संकाय के बीएएसी सेमेस्टर द्वितीय में स्वयंपाठी विद्यार्थी परीक्षा आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- स्वयंपाठी विद्यार्थियों को लाइव स्टॉक एंड डेयरिंग टेक्सटाइल डाइंग एंड प्रिटिंग, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फिजिकल एज्युकेशन, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- स्वयंपाठी विद्यार्थियों को गृह विज्ञान विषय वैकल्पिक विषय के रूप में चयन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। स्नातक कला वर्ग के स्वयंपाठी विद्यार्थी प्रायोगिक विषय के लिए आवेदन भरते समय उसी महाविद्यालय का चयन करें, जहां वह प्रायोगिक विषय उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए करें क्लिक
………..
पढें ये खबर भी….
अजमेर में दूसरी मंजिल से सड़क पर गिरा युवक, VIDEO:डिस्क केबल का काम कर रहा था, अस्पताल में चल रहा उपचार
अजमेर जिले के किशनगढ़ में मकान के दूसरी मंजिल से एक युवक सड़क पर गिर गया। युवक डिस्क केबल लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक