Pickup-bike collision, girl dies, old man injured | पिकअप–बाइक में टक्कर, बच्ची की मौत, वृद्ध…

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में रखी मृतका बच्ची की बॉडी।
पाली में बुधवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप ड्राइवर ने मोड पर बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में 9 साल की बच्ची की मौत हो गई और 62 साल का वृद्ध गंभीर घायल हो गया। जिसका उपचार जारी है। बेटी की मौत की खबर सुन उसके पिता का रो–रो कर बुरा हाल हो गया। रोते हुए बोले
.
बांगड़ हॉस्पिटल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती घायल वृद्ध।
पाली शहर के औद्योगिक नगर थाना एरिया के राजेंद्र नगर राधा कृष्ण मंदिर के पास बुधवार सुबह मोड़ पर तेज रफ्तार पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार पाली शहर के औद्योगिक थाना एरिया के सुल्तान स्कूल के पास रहने वाली 9 साल की हर्षिता पुत्री हेमराज चारण की मौत हो गई और उसी मोहल्ले के 62 साल के बाबूलाल जांगिड़ पुत्र पूनाराम जांगिड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में 6 साल की वैष्णवी भी चोटिल हो गई। जिनका पाली के बांगड़ हॉस्पिटल में उपचार जारी है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुंचे।
पड़ोसी को बोला बेटियों को स्कूल छोड़ देना
दरअसल पाली शहर के सुल्तान स्कूल के पास रहने वाले हेमराज चारण ने अपने मोहल्ले में ही रहने वाले बाबूलाल जांगिड़ से कहा कि वे मंदिर जा रहे है तो उनकी दोनों हर्षिता और वैष्णवी को भी स्कूल छोड़ दे। उनका स्कूल रास्ते में ही है। इस पर वे बाइक पर दोनों बच्चियों को बैठाकर अपने साथ ले गए। लेकिन बीच राह ये हादसा हो गया।
मृतका हर्षिता के पिता की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें संभालते हुए पड़ोसी।