युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद दोबारा प्यार को चांस देना चाहती हैं धनश्री वर्मा? कोरियोग्राफर…

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का ब्रेकअप 2025 के सबसे चर्चित सेलिब्रिटी ब्रेकअप में से एक था. कोर्ट में तलाक की सुनवाई के लिए जाने के दौरान भारतीय स्पिनर ने एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था, “बी योर ओन शुगर डैडी”. चहल की टीशर्ट पर लिखे इस मैसेज ने सभी का ध्यान खींचा और फैंस ने इसे तुरंत उनकी एक्स वाइफ धनश्री से जोड़ा. वहीं चहल ने भी बाद में कबूल किया कि यह उनकी लाइफ के उस चैप्टर को खत्म करने से पहले उनके लिए एक आखिरी बयान भेजने का उनका तरीका था.
अगर चहल ने अपनी टी-शर्ट से सुर्खियाँ बटोरीं, तो धनश्री को ऑनलाइन ट्रोलिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा. नेटिज़ेंस ने उन्हें चहल से सैपरेशन के लिए दोषी ठहराया, और कई ने तो उन्हें “गोल्ड डिगर” तक कह दिया. लेकिन दबाव में टूटने के बजाय, धनश्रीवर्मा और भी मजबूत हो गई.वहीं एक इंटरव्यू में धनश्री ने आगे बढ़ने के बारे में खुलकर बात की.
क्या दोबारा प्यार को चांस देंगी युजवेंद्र चहल
दरअसल ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, धनश्री ने अपने तलाक के बाद प्यार के बारे में खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अब भी इसके लिए तैयार हैं, तो उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के कहा, “मुझे लगता है कि हम सभी ज़िंदगी में प्यार चाहते हैं. भला कौन नहीं चाहता कि उसे प्यार मिले? हम सभी कहीं न कहीं प्यार करते हैं, हम सभी उम्मीद करते हैं, हमें उस पर भरोसा है.”
और कभी-कभी प्यार एक ऐसी चीज़ होती है जो आपको इंस्पायर भी करती है, मैं सेल्फ लव चाहती हूं क्योंकि सेल्फ लव, नंबर वन, आप जानते हैं, खुद से प्यार करें और फिर बाद में प्यार पाएं. लेकिन अगर मेरी लाइफ में आगे मेरे लिए कुछ अच्छा लिखा है, तो क्यों नहीं?” उसने प्यार को “सबसे खूबसूरत एहसास” कहा और स्वीकार किया कि वह अभी भी दिल से एक निराशाजनक रोमांटिक है.
उन्होंने कहा, “यह बहुत बॉलीवुड है, वह सब घंटी, आप पर फूल गिरना और वह सब. कौन उस एहसास को नहीं चाहता? हम सभी चाहते हैं और हम सभी को इससे गुजरना होगा. हर किसी को उस तरह का प्यार मिलना चाहिए. तो हां, यह मेरी राय है. मैं ओपन यूनिवर्स में ओपन हूं.”
धनश्री वर्मा और चहल की लव स्टोरी से तलाक तक की कहानी
धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की लव स्टोरी 2020 में शुरू हुई थी जब चहल ने धनश्री की ऑनलाइन डांस क्लासेस के लिए साइन अप किया. प्यार जल्दी ही गहरा गया और कुछ ही महीनों में उनकी सगाई (अगस्त 2020) और शादी (दिसंबर 2020) हो गई. लेकिन चार साल बाद, ये फेयरीटेल जैसी लव स्टोरी खत्म हो गई. मार्च 2025 में ये जोड़ी ऑफिशियली तलाक लेकर अलग हो गई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये की एलिमिनी दी थी.
ये भी पढ़ें:-Bigg Boss 19 से सलमान खान की फीस का हुआ खुलासा, जानें तीन महीने की कितनी मोटी रकम वसूल रहे एक्टर?