लाइफस्टाइल

Made By Google Event 2025: जानें कैसे और कहां लाइव देख सकेंगे लॉन्च इवेंट, ये है आसान तरीका

Made By Google Event 2025: Google आज (20 अगस्त) अपना सालाना हार्डवेयर इवेंट Made by Google आयोजित करने जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी अपनी अगली फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज़ Pixel 10 से पर्दा उठाने वाली है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके साथ ही Pixel Watch 4 और Pixel Buds 2a की लॉन्चिंग की भी उम्मीद है. लॉन्च से पहले ही गूगल ने दो नए स्मार्टफोन्स के डिज़ाइन की झलक दिखाई है, वहीं लीक रिपोर्ट्स ने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस को लेकर तस्वीर साफ कर दी है.

कब और कहां देखें लाइवस्ट्रीम

यह मेगा इवेंट न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन में भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे (1 pm ET) से शुरू होगा. पिछले वर्षों की तरह इसे स्मार्टफोन, स्मार्ट टीवी या किसी भी वेब ब्राउज़र पर लाइव देखा जा सकता है. लाइवस्ट्रीम Google Store, कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और YouTube चैनल पर उपलब्ध होगा.

गूगल इस बार लॉन्च को और भी आकर्षक बनाने के लिए कई नामचीन हस्तियों को शामिल कर रहा है. इसमें शामिल हैं The Tonight Show के होस्ट जिमी फैलन, NBA स्टार स्टीफन करी, McLaren के F1 ड्राइवर लैंडो नॉरिस, और पॉप बैंड जोन्स ब्रदर्स.

क्या होंगे बड़े ऐलान?

सबसे बड़ी घोषणा निस्संदेह Pixel 10 सीरीज़ की होगी. माना जा रहा है कि कंपनी इस बार चार मॉडल पेश करेगी Pixel 10, Pixel 10 Pro, Pixel 10 Pro XL और Pixel 10 Pro Fold. ये सभी स्मार्टफोन्स गूगल के नए Tensor G5 चिपसेट पर काम करेंगे, जिसे TSMC की 3nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है. टीज़र से यह भी साफ है कि Pixel 10 सीरीज़ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. इसके अलावा, Pixel Watch 4 भी लॉन्च हो सकती है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घड़ी पिछले मॉडल जैसी होगी लेकिन इसमें ज्यादा बैटरी और Snapdragon W5 Gen 1 चिपसेट देखने को मिलेगा. इसी के साथ, Google अपने नए Pixel Buds 2a भी पेश कर सकता है. ये किफायती TWS ईयरबड्स होंगे जिनकी कीमत लगभग €149 (करीब ₹14,000) हो सकती है.

यह भी पढ़ें:

मरे हुए लोगों से AI कैसे करवा रहा बात! नई तकनीक की सच्चाई डरा देगी



Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button