Rain in many districts including Udaipur, Banswara, Dausa, Jaipur | राजस्थान के 23 जिलों में आज…

राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को जयपुर, उदयपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, दौसा समेत कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हालांकि बारिश के बाद इन शहरों में फिर से धूप निकली और तेज गर्मी के साथ उमस बढ़ने से लोग परेशान हो गए। मौसम विभा
.
पिछले 24 घंटे के दौरान दौसा में 10MM, जयपुर के दूदू में 13, जोधपुर के ओसियां में 16, बाप में 19, सिरोही के पिंडवाड़ा में 34, उदयपुर के बड़गांव में 15, अजमेर के नसीराबाद में 13, बांसवाड़ा के भूंगड़ा में 13, बीकानेर के छतरगढ़ में 23 और करौली के बालाघाट में 13MM बरसात हुई।
जिलों में हुई छितराई बारिश के बाद यहां आसमान साफ होने और धूप निकलने से गर्मी और उमस बढ़ गई। बाड़मेर में मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो यहां के औसत तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर दर्ज हुआ।
जैसलमेर में मंगलवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 37.5, चूरू में 37.2, गंगानगर में 37.9, जयपुर में 35, अलवर में 35.5, चित्तौड़गढ़ में 35.4, पिलानी में 36.3, नागौर में 36, जालौर में 36.2, पाली में 34.1, अजमेर में 34.2 और कोटा में 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वर्तमान में मानसून ट्रफ लाइन सूरत, अमरावती से होकर बंगाल की खाड़ी में बने वेलमार्क लो-प्रेशर सिस्टम तक गुजर रही है। इस कारण राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में ही हल्की बारिश का दौर बना हुआ है।
अब तक 40 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में मानसून के इस सीजन में अब तक औसत से 40 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 18 अगस्त तक 317.1MM औसत बरसात होती है, जबकि इस सीजन में अब तक कुल 444MM बरसात हो चुकी है।