The name of Adhik Maas Parikrama will change after 50 years | 50 साल बाद बदलेगा अधिकमास…

पाली के मानपुरा भाकरी स्थित जम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित अधिकमास परिक्रमा की बैठक में मौजूद समिति से जुड़े पदाधिकारी।
अधिक मास परिक्रमा की बैठक इस बार 51 साल (स्वर्ण जयंती) होने पर भव्य परिक्रमा का आयोजन का निर्णय पाली अधिक मास परिक्रमा की बैठक शहर के निकट स्थित मानपुर भाकरी स्थित जम्बेश्वर महादेव मंदिर परिसर में संत सुरजन दास के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें अधि
.
कोषाध्यक्ष कैलाश टवाणी ने इस दौरान पिछली परिक्रमा का आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। जिसे सर्व समाजों के परिक्रमा के सदस्यों द्रारा सर्व सहमति से उसे पास किया गया। साथ ही आने वाले अगले साल परिक्रमा को भव्य रूप से परिक्रमा निकालने का निर्णय लिया गया। समिति संरक्षक पंडित शंभूलाल शर्मा और अध्यक्ष प्रदीप कच्छवाह ने बताया कि परिक्रमा को 50 साल पूर्ण हो चुके है। अगले साल होने जा रही परिक्रमा को 51वां साल होने जा रहा है। इस बार स्वर्ण जयंती होने पर इसे भव्य रूप से सभी समाजों ने मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही इस संस्था का रजिस्ट्रेशन का काम भी हो गया है। अगले साल होने वाली परिक्रमा का नाम ( पाली अधिकमास धरमार्थ सेवा संस्थान ) के नाम से निकाली जाएगी। बैठक में विधायक भीमराज भाटी, कोतवाल अनिल बिश्नोई, सचिव जय किशन बजाज, कार्यालय सचिव हीरालाल व्यास, रामगोपाल खेतावत, जोराराम पटेल, सोनाराम पटेल, धनराज करगवाल, गोपाल बंग, शांतिलाल मंडोरा, अम्बालाल सोलंकी, विश्ववेन्द्र व्यास, राधे राठी, अनू सोलंकी, दीपक सोनी, कुशल देवड़ा आदि मौजूद रहे।