Asia Cup 2025 India: सिर्फ श्रेयस अय्यर नहीं, इन 5 भारतीय खिलाड़ियों के साथ हुआ अन्याय, अच्छी…

यूएई में 9 सितंबर से होने वाले एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली इस टीम में शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान चुना गया है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की लंबे समय बाद इस छोटे प्रारूप में वापसी हुई है. कुलदीप यादव भी चुने गए हैं, लेकिन स्क्वॉड ऐलान के बाद सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर के नाम की हुई. शानदार फॉर्म में होने के बावजूद अय्यर को टीम में जगह नहीं मिली. उनके साथ कई ऐसे नाम इस स्क्वॉड में मिसिंग हैं, जो टीम में शामिल किए जाने के हकदार थे.
श्रेयस अय्यर
टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ जिस खिलाड़ी का चयन तय माना जा रहा था वो थे श्रेयस अय्यर, उन्होंने पिछले 1 साल में शानदार प्रदर्शन किया. बतौर कप्तान 2024 में केकेआर को ट्रॉफी जिताने के बाद इस साल उन्होंने पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया, उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन भी शानदार रहा. घरेलू क्रिकेट में भी उनके बल्ले से रन आ रहे हैं, लेकिन फिर भी उन्हें एशिया कप टीम में नहीं चुना गया. इसको लेकर बीसीसीआई की आलोचना भी खूब हो रही है.
यशस्वी जायसवाल
टीम से मिसिंग रहने वाला दूसरा सबसे बड़ा नाम यशस्वी जायसवाल का है. पिछले 1 साल से उन्हें टी20 टीम में जगह नहीं मिली थी, लेकिन आईपीएल 2025 में 6 अर्धशतकीय पारियों के साथ उन्होंने 500 से अधिक (559) रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट करीब 160 का था. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में भी उनका बल्ला खूब बोला था, हालांकि एशिया कप के मुख्य स्क्वॉड में उन्हें जगह नहीं मिली लेकिन वह रिजर्व प्लेयर्स में शामिल किए गए हैं. अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “ये निराशाजनक है कि यशस्वी को 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली लेकिन उन्हें इंतजार करना होगा.”
वाशिंगटन सुंदर
ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में चुना जाना तय माना जा रहा था, लेकिन वह नहीं चुने गए. अजीत अगरकर ने बताया कि टीम संतुलन के चलते सुंदर की जगह नहीं बनी. चीफ सिलेक्टर अगरकर ने बताया कि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती के रूप में 2 कलाई स्पिनर्स और फिरकी गेंदबाज अक्षर पटेल भी टीम में हैं, जो बल्लेबाजी भी अच्छी कर लेते हैं. सुंदर कि जगह रिंकू सिंह के रूप में एक एक्स्ट्रा बल्लेबाज को चुन लिया गया.
युजवेंद्र चहल
अब युजवेंद्र चहल की अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी बहुत मुश्किल लग रही है, उनकी एक बार फिर अनदेखी हुई. 35 वर्षीय चहल ने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2023 में खेला था. 2024 में वह विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा जरूर थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला. आईपीएल 2024 में उन्होंने 18 और इस साल 16 विकेट लिए, लेकिन वह नेशनल टीम में जगह नहीं बना पाए.
मोहम्मद सिराज
सिराज के स्क्वॉड में नहीं होने से भी सिलेक्टर्स की सोशल मीडिया पर आलोचना हो रही है. सिराज ने इंग्लैंड में पांचों टेस्ट खेले, लेकिन उसके बाद एशिया कप से पहले 1 महीने से अधिक का ब्रेक भी है. सिराज पूरी सीरीज में शानदार नजर आए, हालांकि उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ज्यादा मौके नहीं मिले. 2017 में डेब्यू करने के बाद उन्होंने सिर्फ 16 ही टी20 मैच खेले हैं. हालांकि सिराज पिछले एशिया कप (2023), जो ओडीआई फॉर्मेट में खेला गया तो उसमें सिराज प्लेयर ऑफ़ द मैच थे. सिराज ने 7 ओवरों के स्पेल में 21 रन देकर 6 विकेट लिए थे.
एशिया कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.