राज्य
Power cut for 5 hours in Ajmer today, know when the power will be cut in Gulabbari, Panchsheel,…

अजमेर में बिजली वितरण का जिम्मा संभाल रही टाटा पावर ने मेंटेनेंस कार्य के लिए बिजली शटडाउन शेड्यूल जारी किया है। बुधवार को कई क्षेत्रों में डेढ़ से 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी।
.
- D3 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक फायसागर रोड, आनासागर पुलिस चौकी, शिव नगर, प्रकाश नगर, फिल्टर प्लांट, काली माता मंदिर, श्याम नगर और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D5 :सुबह 09:00 बजे से सुबह 11:30 बजे तक बी ब्लॉक, रिलायंस मार्केट, सीएसएम के पास, विकास समिति, सामुदायिक भवन, एवीवीएनएल कार्यालय के पास, पंचशील हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, विनायक कॉम्प्लेक्स, देव नारायण डेयरी के पास, रेनबो प्ले स्कूल और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- Mayo :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक राजा कोठी स्कूल, साईं विहार कॉलोनी, सरकारी डिस्पेंसरी, गुलाबबाड़ी, मिस्त्री मोहल्ला, ज्ञानदीप स्कूल, बूस्टर डीटी और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D1 :सुबह 09:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक जय जनरल स्टोर , रामा सांसी और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
- D1 :दोपहर 01:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक वाटर वर्क, नरीशाला रोड, महादेव नगर, एमएस गार्डन, गद्दी मालियान और निकटवर्ती क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी।
………..
पढें ये खबर भी….
अजमेर में दूसरी मंजिल से सड़क पर गिरा युवक, VIDEO:डिस्क केबल का काम कर रहा था, अस्पताल में चल रहा उपचार
अजमेर जिले के किशनगढ़ में मकान के दूसरी मंजिल से एक युवक सड़क पर गिर गया। युवक डिस्क केबल लगाने का काम कर रहा था। इस दौरान संतुलन बिगड़ने से यह हादसा हुआ। इसका एक सीसीटीवी सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक